उदयपुर। जैन सोशल ग्रुप अनंता ने बसंत पंचमी के मौके पर बसंत प्रसन्न महोत्सव मनाया। इसका आयोजन गुलाब बाग स्थित अरिहंत वाटीका में किया गया। इस अवसर को विशेष बनाने के लिए सभी सदस्यों ने पीले वस्त्र धारण कर बसंत ऋतु के उल्लास को प्रतीकात्मक रूप से अपनाया। अनंता के आगामी अध्यक्ष राजकुमार बाबेल ने बताया कि संस्थापक अध्यक्ष मोहन बोहरा को इंदौर मे एमिनेंस अवार्ड सेरेमनी में “प्रेसिडेंशियल अवार्ड” से सम्मानित करने एवं डॉ. शिल्पा नाहर को “बेस्ट प्रेसिडेंट” सम्मान से नवाजे जाने पर सदस्यों ने बधाई दी। संयुक्त सचिव शशिकांत जैन ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान ही वेलेंटाइन डे सेलिब्रेशन के अंतर्गत कपल गेम्स आयोजित किए गए। गेम्स के विजेताओं को सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम के नामकरण के लिए सुझाव आमंत्रित किए गए। जिनमें से छह विशिष्ट विजेताओं को विशेष रूप से पुरस्कृत किया गया। खेलकूद के विजेताओं को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के संयोजक मनीष - अक्षिता मेहता, लोकेश - रेणु तलेसरा, एवं महेन्द्र- राजकुमारी जैन थे। इस अवसर पर गजेंद्र जोधावत, विनोद पगारिया, ललित कच्छारा आदि मौजूद थे।