डॉ. मनीषा वाजपेयी आईएसएआर प्रबंध समिति सदस्य बनीं

( 343 बार पढ़ी गयी)
Published on : 13 Feb, 25 07:02

डॉ. मनीषा वाजपेयी आईएसएआर प्रबंध समिति सदस्य बनीं

(mohsina bano)

उदयपुर। पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के आईवीएफ विभाग की साइंटिफिक डायरेक्टर डॉ. मनीषा वाजपेयी को इंडियन सोसाइटी फॉर असिस्टेड रिप्रोडक्शन (आईएसएआर) की प्रबंध समिति का सदस्य चुना गया है। वह राजस्थान से एकमात्र निर्वाचित सदस्य हैं।

आईएसएआर भारत की प्रतिष्ठित इनफर्टिलिटी विशेषज्ञों की सोसाइटी है, जिसमें 6,500 से अधिक सदस्य शामिल हैं। इस घोषणा को वार्षिक आईएसएआर सम्मेलन में किया गया, जहां डॉ. वाजपेयी को क्लिनिशियन और एम्ब्रायोलॉजिस्ट वर्ग में सर्वाधिक मत मिले।

सम्मेलन में डॉ. मनीषा ने कई महत्वपूर्ण सत्रों में भाग लिया। उन्होंने ‘स्पर्म चयन में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस’ पर पैनल का संचालन किया, ‘भ्रूण संवर्धन में तापमान नियंत्रण’ पर व्याख्यान दिया और ‘गैमेट हैंडलिंग व आईवीएफ प्रक्रियाओं में आनुवंशिकी के सर्वश्रेष्ठ तरीकों’ पर चर्चा की।

उनकी इस उपलब्धि पर चेयरपर्सन राहुल अग्रवाल, प्रीति अग्रवाल व पीएमयू प्रेसिडेंट डॉ. एम.एम. मंगल ने बधाई दी। डॉ. मनीषा की यह उपलब्धि प्रजनन विज्ञान में एक प्रेरणादायक कदम मानी जा रही है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.