श्रीगंगानगर में सेफर इंटरनेट डे का आयोजन

( 348 बार पढ़ी गयी)
Published on : 13 Feb, 25 07:02

श्रीगंगानगर में सेफर इंटरनेट डे का आयोजन

(mohsina bano)

श्रीगंगानगर – श्रीगुरुनानक कन्या महाविद्यालय, श्रीगंगानगर में मंगलवार को सेफर इंटरनेट डे 2025 उत्साहपूर्वक मनाया गया। जिला सूचना-विज्ञान अधिकारी प्रभारी श्री परमजीत सिंह ने बताया कि यह दिवस फरवरी माह के द्वितीय मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मनाया जाता है।

इस अवसर पर इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा भेजे गए प्रेजेंटेशन और स्टोरी कार्ड का वाचन किया गया तथा विद्यार्थियों को साइबर सुरक्षा संबंधी प्रपत्र वितरित किए गए।

कार्यक्रम में श्रीगुरुनानक गर्ल्स शिक्षण संस्थान की मैनेजिंग कमेटी के सदस्य, संयुक्त निदेशक श्री दुष्यंत कुमार जैन, उपनिदेशक श्री सुखमन सिंह जौहल, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी श्री चंद्रशेखर मुंडासिया, जनरल मैनेजर कॉ-ऑपरेटिव श्रीमती सोनिया उपस्थित रहे।

डॉ. संदीप सिंह संधा (यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया) ने मशीन लर्निंग और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, तथा डॉ. परविंद्र सिंह (केंद्रीय विश्वविद्यालय, बठिंडा) ने क्वांटम कंप्यूटिंग एवं साइबर सुरक्षा पर व्याख्यान दिया।

कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय शिक्षण सम्मान प्राप्त श्री अजय मेहता ने किया, जबकि वीसी संचालन श्री सुखपाल सिंह बोपारा, श्री नकुल अग्रवाल, श्री देवेंद्र जांदू और श्री विशाल असीजा ने संभाला। गगनदीप सिंह मान ने इंटरनेट व्यवस्था देखी।

कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों को जलपान वितरित किया गया तथा राष्ट्रीय स्तर पर प्राप्त साइबर सुरक्षा जागरूकता पोस्टर विभिन्न शासकीय और शिक्षण संस्थानों में वितरित कर कार्यालयों में चस्पा किए गए।

अंत में मैनेजिंग कमेटी, प्राचार्य एवं कॉलेज प्रशासन ने सभी का आभार व्यक्त किया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.