दो दिवसीय भाषा एवं सांस्कृतिक महोत्सव 2025 आज से प्रारंभ

( 553 बार पढ़ी गयी)
Published on : 13 Feb, 25 06:02

(mohsina bano)

उदयपुर । जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ एवं अंजुमन तरक्की उर्दू द्वारा आगामी 13-14 फरवरी 2025 को दो दिवसीय भाषा एवं सांस्कृतिक महोत्सव का भव्य आयोजन किया जाएगा। इस महोत्सव में विभिन्न भारतीय भाषाओं की विविधता और समृद्ध संस्कृति का उत्सव मनाया जाएगा।
कुलपति प्रो. एस. एस. सारंगदेवोत ने बताया कि महोत्सव में छह प्रमुख भारतीय भाषाओं का प्रतिनिधित्व किया जाएगा। इसके अंतर्गत इन भाषाओं पर आधारित सेमिनार, कविता पाठ, विचार गोष्ठी और सांस्कृतिक प्रदर्शनियों का आयोजन होगा। स्थानीय खेल और पुस्तकों के स्टॉल भी होंगे। उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता चांसलर व कुल प्रमुख बी.एल. गुर्जर करेंगे। महोत्सव में प्रख्यात ग़ज़ल गायिका डॉ. राधिका चोपड़ा भी ग़ज़ल संध्या में अपनी प्रस्तुति देंगी। 
महोत्सव का उद्देश्य भारतीय भाषाओं, लोक संस्कृति और साहित्य को बढ़ावा देना है। जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम भाषा प्रेमियों, शोधार्थियों और संस्कृति प्रेमी व्यक्तियों के लिए एक महत्वपूर्ण मंच प्रदान करेगा।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.