शिक्षा संकाय में एम.एड. विद्यार्थियों द्वारा 'शैक्षिक दर्शन' विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिक्षा संकाय प्रमुख डॉ. अल्पना सिंह रहीं। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन से हुआ, तथा डॉ. निशा सिंघवी ने स्वागत उद्बोधन दिया।
शिक्षा संकाय प्रभारी डॉ. अल्पना सिंह ने शुभकामना संदेश देते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन विद्यार्थियों के लिए अत्यंत उपयोगी होते हैं। एम.एड. विद्यार्थियों ने भारतीय एवं पाश्चात्य दार्शनिकों के शैक्षिक विचार प्रस्तुत किए।
कार्यक्रम का संयुक्त संचालन दीपक पांड्या एवं खुशी ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन डॉ. सपना मावतवाल द्वारा दिया गया।