ग्वालियर में भारतीय शिक्षण मंडल का प्रशिक्षण संपन्न

( 601 बार पढ़ी गयी)
Published on : 13 Feb, 25 06:02

ग्वालियर में भारतीय शिक्षण मंडल का प्रशिक्षण संपन्न

(mohsina bano)

ग्वालियर के ऋषभदेव पब्लिक स्कूल में भारतीय शिक्षण मंडल मध्य भारत द्वारा कार्यकर्ता प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री पंकज नापते ने की। इस अवसर पर संभाग के प्रतिष्ठित शिक्षकों के साथ एमिटी विश्वविद्यालय और विक्रांत विश्वविद्यालय के कुलपति भी उपस्थित रहे।

प्रो. अमेरिका सिंह विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि मंडल ने इस कार्यशाला में भाग लिया। सत्र के दौरान नई शिक्षा नीति और भारतीय ज्ञान परंपरा के तहत सोशल मीडिया के शिक्षा पर प्रभाव पर विस्तृत चर्चा हुई। विशेषज्ञों ने छात्रों को सोशल मीडिया पर प्रकाशित सामग्री पर आंख मूंदकर विश्वास न करने और शिक्षकों से परामर्श लेने की सलाह दी।

कार्यशाला में यह भी सुझाव दिया गया कि छात्र अपने स्थानीय कला, कौशल, संगीत और लोकल टूरिज्म से जुड़ी वीडियो बनाकर शिक्षकों को दिखाएं तथा ऐतिहासिक स्थलों की जानकारी शिक्षकों के मार्गदर्शन में सोशल मीडिया पर साझा करें।

प्रो. सिंह ने साइबर क्राइम के बढ़ते खतरों पर भी प्रकाश डाला और छात्रों को इससे जागरूक करने के लिए विद्यालयों को स्थानीय पुलिस के सहयोग से कार्यशालाओं का आयोजन करने की सलाह दी। उन्होंने सड़क दुर्घटनाओं की बढ़ती संख्या को नियंत्रित करने में सोशल मीडिया की भूमिका पर भी चर्चा की और ट्रैफिक विभाग के सहयोग से छात्रों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक करने पर बल दिया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.