रोनित रॉय निभाएंगे राजा सोमेश्वर का किरदार

( 741 बार पढ़ी गयी)
Published on : 13 Feb, 25 05:02

रोनित रॉय निभाएंगे राजा सोमेश्वर का किरदार

(mohsina bano)

मुंबई : सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न अपने ऐतिहासिक ड्रामा ‘चक्रवर्ती सम्राट पृथ्वीराज चौहान’ के साथ साहस, नेतृत्व और विरासत की कहानी प्रस्तुत करने के लिए तैयार है। यह महागाथा पृथ्वीराज चौहान के बचपन से शुरू होकर उनके शक्तिशाली योद्धा और महान शासक बनने तक के सफर को दर्शाएगी।

प्रसिद्ध अभिनेता रोनित रॉय इस शो में पृथ्वीराज चौहान के पिता राजा सोमेश्वर की भूमिका निभाते नजर आएंगे। सोमेश्वर सिर्फ एक पिता ही नहीं, बल्कि एक गुरु और मार्गदर्शक भी थे, जिन्होंने पृथ्वीराज को भविष्य के लिए तैयार किया। उनकी शिक्षा और प्रेरणा ने पृथ्वीराज को न्यायप्रिय और वीर शासक बनने में मदद की।

अपनी भूमिका को लेकर उत्साहित रोनित रॉय ने कहा, "मैं खुद को सौभाग्यशाली मानता हूं कि मुझे इस ऐतिहासिक शो का हिस्सा बनने का अवसर मिला। सोमेश्वर का किरदार गहराई और प्रभावशाली व्यक्तित्व वाला है, और मुझे विश्वास है कि यह दर्शकों पर गहरी छाप छोड़ेगा।"

देखिए ‘चक्रवर्ती सम्राट पृथ्वीराज चौहान’, जल्द ही सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न और सोनी लिव पर!


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.