कडी मेहनत, टीम वर्क, विश्वास एवं ग्राहक संतुष्टी व्यवसाय में सफलता की कुंजी:  अजय श्रीराम

( 1129 बार पढ़ी गयी)
Published on : 12 Feb, 25 17:02

यूसीसीआई के 60वें स्थापना दिवस समारोह का आयोजन

कडी मेहनत, टीम वर्क, विश्वास एवं ग्राहक संतुष्टी व्यवसाय में सफलता की कुंजी:  अजय श्रीराम

उदयपुर। ”उंचे पद पर होने का अर्थ यह नहीं है कि आप सब कुछ जानते हैं। परस्पर संवाद के माध्यम से बडी से बडी व्यावसायिक एवं घरेलू समस्याएं हल की जा सकती हैं। संतुष्ट ग्राहक किसी भी व्यापार के सफलता की कुंजी है।”
उपरोक्त विचार श्री अजय एस. श्रीराम ने यूसीसीआई में व्यक्त किये।
मानद महासचिव डाॅ. पवन तलेसरा ने बताया कि उदयपुर चेम्बर आॅफ काॅमर्स एण्ड इण्डस्ट्री द्वारा यूसीसीआई के 60वें स्थापना दिवस समारोह  का यूसीसीआई भवन के पी.पी. सिंघल आॅडिटोरियम में आयोजन किया गया। डीसीएम श्रीराम लिमिटेड के चेयरमैन एवं वरिष्ठ प्रबन्ध निदेशक श्री अजय एस. श्रीराम इस अवसर पर मुख्य अतिथि थे।
कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि श्री अजय श्रीराम ने अपने व्यावसायिक अनुभव साझा करते हुए कहा कि प्रायः हम इस भ्रम में रहते हैं कि हमें सब कुछ पता है। कितु आज के तेजी से बदलते विश्व में खुले दिमाग से अपनी सोच में बदलाव लाना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि व्यापार में सफलता के  लिए कडी मेहनत और लागत में कमी लाना जरुरी है। वही व्यवसाय प्रगति करेगा जो टीम वर्क के साथ सभी को साथ लेकर चलेगा और जो स्वयं के साथ ही दूसरांे को भी आगे बढ़ने में सहायता करेगा। उन्होंने व्यावसायिक सफलता के लिए कार्मिकों के उत्साहवर्धन और पारिवारिक संबंधों पर जोर दिया। श्री अजय श्रीराम ने व्यावसायिक प्रगति के लिए सही स्थान पर सही कर्मचारियों की नियुक्ति पर जोर दिया।
श्री अजय श्रीराम ने अपने सम्बोधन में स्वयं की व्यावसायिक गतिविधियों के संदर्भ में चर्चा करते हुए कहा कि उनके परिवार की परम्परा रही है कि अगली पीढी को सीधे व्यापार सुपुर्द करने के बजाय किसी उद्योग में पहले व्यवहारिक प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु भेजा जाये।
मुख्य अतिथि के साथ खुली परिचर्चा के दौरान कार्यक्रम में उपस्थित प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक उद्यमिता एवं प्रबन्धन से सम्बन्धित कई सवाल पूछे जिनका श्री अजय श्रीराम ने उत्तर दिया।
अध्यक्ष श्री एम.एल. लूणावत ने अपने स्वागत उदबोधन में कहा कि वर्तमान परिपेक्ष्य में उद्योग व्यापार जगत नई तरह की चुनौतियों से जूझ रहा है। ऐसे में उद्यमिता को प्रोत्साहित करने के लिये अच्छा काम करने वालों को सम्मानित करना एक प्रकार से उद्योग जगत में संघर्षरत लोगों को पे्ररणा प्रदान करना है। एक्सीलेन्स अवार्ड के माध्यम से यूसीसीआई ने उद्योग एवं सेवा क्षेत्र में उत्कृष्टता का एक नया आयाम स्थापित किया है। 
अध्यक्ष श्री लूणावत ने आगामी भविष्य की योजनाएं एवं विजन प्रस्तुत करते हुए बताया कि यूसीसीआई द्वारा पीएचडी सीसीआई के संयुक्त तत्वावधान में उदयपुर का सबसे बडा ट्रेड फेयर ”राजस्थान इन्टरनेशनल ट्रेड एक्सपो - राईटेक्स” का दिनांक 19 से 25 मार्च 2025 तक आयोजन किया जा रहा है। 
यूसीसीआई की अवार्ड सब कमेटी के चेयरमेन श्री मनीष गोधा ने यूसीसीआई एक्सीलेन्स अवार्ड 2025 का संक्षिप्त विवरण दिया। श्री मनीष गोधा ने बताया कि स्वतन्त्र आॅडिटर द्वारा एक्सीलेन्स अवार्ड हेतु प्राप्त आवेदन पत्रों की आॅडिट के उपरान्त प्राप्त समस्त प्रविष्टियों में से शाॅर्ट लिस्ट अवार्डियों सूची तैयार की गई। यूसीसीआई सदस्यों की अलग-अलग टीमों द्वारा शाॅर्ट लिस्ट अवार्डियों के कार्यस्थल का दौरा करके आवेदन फार्म में दी गई जानकारी एवं वस्तुस्थिति पर रिपार्ट तैयार की गई। इसके पश्चात 6 सदस्यीय जूरी पेनल के सदस्य राजस्थान सरकार के पूर्व अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री शैलेन्द्र अग्रवाल, आईआईएम के निदेशक प्रो. अशोक बनर्जी, स्टेट बैंक आॅफ इण्डिया के पूर्व प्रबन्ध निदेशक श्री श्रीराम बाला सुब्रमण्यम, बीजीजेसी कन्सल्टिंग के फाउण्डर श्री सलिल भण्डारी, आदित्य बिरला ग्रुप के सीनियर वाईस प्रेसिडेन्ट श्री प्रितेन बांगरीवाला एवं सेवा मन्दिर के सीईओ श्री रौनक शाह द्वारा उपरोक्त अवार्डो हेतु मैट्रिक्स आधारित प्रणाली से आंकलन कर उनमें से श्रेष्ठ उपक्रम का अवार्ड हेतु चयन किया गया है। 
इसी क्रम में शाॅर्ट लिस्ट किये गये नामों में से जूरी पेनल द्वारा चयनित अवार्डियों के नाम की घोषणा  अवार्ड्स समारोह के दौरान मंच पर की गई।
अवार्ड समारोह के दौरान विजेता कम्पनियों को निम्नानुसार यूसीसीआई एक्सीलेन्स अवार्ड प्रदान किये गये:

वण्डर सीमेन्ट मैन्यूफैक्चरिंग अवार्ड - माईक्रो एन्टरप्राईज 
हाउस आॅफ फैर्गेरेन्स 

सिंघल फाउण्डेशन मैन्यूफैक्चरिंग अवार्ड - स्माॅल एन्टरप्राईज 
लिबर्टी मेन्युफैक्चरर्स एण्ड मार्केटर्स प्राईवेट लिमिटेड

आर्कगेट मैन्यूफैक्चरिंग अवार्ड - मीडियम एन्टरप्राईज 
पायरोटेक वर्कस्पेस साॅल्यूशंस प्राईवेट लिमिटेड

पायरोटेक टेम्पसन्स मैन्यूफैक्चरिंग अवार्ड - लार्ज एन्टरप्राईज 
जेके टायर एण्ड इण्डस्ट्रीज लिमिटेड

डाॅ. अजय मुर्डिया इन्दिरा आईवीएफ सर्विसेज अवार्ड - स्माॅल एन्टरप्राईज
सेमेन्टिक्स इन्फ्रा प्रोजेक्ट्स

जी.आर. अग्रवाल सर्विसेज अवार्ड - मीडियम एन्टरप्राईज
मोनिसा एन्टरप्राईज प्राईवेट लिमिटेड

हारमनी-मेवाड सर्विसेज अवार्ड - लार्ज एन्टरप्राईज
एसके खेतान इन्फ्राप्रोजेक्ट्स प्राईवेट लिमिटेड

वेदान्ता हिन्दुस्तान जिंक सी.एस.आर. अवार्ड 
मेवाड पाॅलिटेक्स लिमिटेड

पी.पी. सिंघल सोशल एन्टरप्राईज अवार्ड 
उदयपुर उर्जा इनिशियेटिव प्रोड्यूसर्स कम्पनी लिमिटेड


यूसीसीआई अध्यक्ष की ओर से अवार्ड प्रविष्ठियों में रनर-अप रही प्रतिभागी कम्पनियों यथा अदवित लिफ्ट्स एण्ड आॅटोमेशन प्रा.लि., क्लासिक रेडीमेड गारमेन्ट्स, एनएम इण्डिया बायो प्रा.लि., स्पेक्ट्रम टेक एन फैब, प्लास्टीवीव इण्डस्ट्रीज एलएलपी, मेडनेक्स्ट बायोटेक, मैराथन हीटर, टेम्पसन्स इंस्ट्रूमेन्ट्स, उदयपुर सीमेन्ट वक्र्स, कुशल एन्टरप्राईज, श्री मेवाड एवियेशन, वर्बोलैब्स लैंग्वैजस, कैडल लैब्स, रवि इन्फ्राबिल्ड प्रोजेक्ट्स, इन्टरनेशनल सर्टीफिकेशन सर्विसेज, आदित्य सीमेन्ट वक्र्स, जेके टायर एण्ड इण्डस्ट्रीज, आदर्श शिक्षा समिति, आशा महिला मिल्क प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। 
समारोह में करीब 200 उद्योग एवं व्यवसाय से जुड़े उद्यमियों, व्यवसायियों, प्रबंधकों एवं अधिकारियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन सुश्री कृष्णा प्रिया हर्ष ने किया। कार्यक्रम के अंत में वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री मनीष गलूण्डिया ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.