कोटा । कोटा शहर के रेलवे कॉलोनी थाना क्षेत्र में स्थित नगर विकास न्यास की भदाना हाउसिंग सोसायटी में विशाल निःशुल्क नेत्र जांच एवं ऑपरेशन शिविर
पर प्रातः 10.00 बजे से 1.00 बजे तक आयोजित किया गया।जिसमें भारत विकास परिषद चिकित्सालय की नेत्र विशेषज्ञ डॉक्टर श्रीमती नेहा जैन द्वारा उपस्थित मरीजों के नेत्रों की जांच की गई।
शिविर में कुल 78 व्यक्तियों के नेत्रों की जांच की गई जिनमें से 27 व्यक्तियों की आंखों में मोतियाबिंद होने के कारण उनको चिन्हित कर भारत विकास परिषद चिकित्सालय, दादाबाड़ी में ऑपरेशन हेतु ले जाया गया जहां पर आज ही उनका ऑपरेशन कर लैंस प्रत्यारोपण किया जाएगा।*
शिविर में भारत विकास परिषद
शाखा परिवार के श्री सुरेन्द्र मोहन शर्मा जी, शाखा अध्यक्ष श्री महेंद्र सिंघवाल जी, शाखा नेत्र प्रभारी श्री राकेश कुमार दीक्षित जी,श्री आर के गौड जी, श्री राम निवास गर्ग जी,श्री आर के अग्रवाल जी, श्री देव शर्मा जी व शाखा सचिव श्री देवकी नन्दन गुप्ता जी ने पूरे समय उपस्थित रहकर नेत्र शिवर में सहयोग किया।