एचडीएफसी बैंक ने लॉन्च किया ‘अनमोल बचत खाता’

( 1290 बार पढ़ी गयी)
Published on : 12 Feb, 25 10:02

एचडीएफसी बैंक ने लॉन्च किया ‘अनमोल बचत खाता’

(mohsina bano)
उदयपुर। 
एचडीएफसी बैंक ने साइबर फ्रॉड कवर के साथ भारत का पहला सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रम (पीएसयू) वेतन खाता - ‘अनमोल बचत खाता’ लॉन्च किया है। एचडीएफसी बैंक अपने बचत खाता उत्पाद में लगातार नवाचार कर रहा है। विभिन्न जरूरतों वाले विभिन्न ग्राहक वर्गों - वरिष्ठ नागरिकों, कामकाजी पेशेवरों, महिलाओं को लक्षित बचत खातों के ‘स्पेशल’ सूट के एक हिस्से के रूप में, एचडीएफसी बैंक वरिष्ठ नागरिकों को 1.5 लाख रुपए तक का साइबर फ्रॉड कवर प्रदान करता है, जबकि पेशेवरों के लिए साइबर फ्रॉड कवर 25,000-50,000 रुपए तक होता है। इसी तरह, ‘स्पेशल गोल्ड वूमेन’ खाता महिलाओं को 5 लाख रुपए तक का कैंसर कवर देता है।
अनमोल बचत खाते की मुख्य विशेषताओं में साइबर धोखाधड़ी कवर- 25,000 रुपए  तक के साइबर धोखाधड़ी से ग्राहकों को सुरक्षा प्रदान करता है, पारिवारिक लाभ - 5 पारिवारिक सदस्यों तक के लिए जीरो बैलेंस सैलरी फैमिली अकाउंट और लॉकर लाभ, बीमा कवर - ग्राहकों को ओपीडी कवरेज के साथ व्यापक स्वास्थ्य कवर 30 लाख रुपए तक की टॉप अप योजना और  15 लाख रुपए से अधिक मूल्य के जीरो कॉस्ट दुर्घटना बीमा कवर का लाभ मिलेगा, विशेष ऑफऱ - विशेष ऑफऱ के साथ मुफ़्त प्लेटिनम डेबिट कार्ड और हर साल 8 कॉम्प्लीमेंट्री डोमेस्टिक एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस एवं महारत्न पीएसयू कर्मचारियों के लिए कंपनी की सीमा से ऊपर अनुपूरक / अतिरिक्त गृह ऋण इत्यादि शामिल हैं।
एचडीएफसी बैंक के कंट्री हेड (भुगतान, देयता उत्पाद, उपभोक्ता वित्त एवं विपणन) पराग राव ने कहा कि हमें पीएसयू कर्मचारियों के लिए देश का पहला साइबर कवर एकीकृत वेतन खाता शुरू करते हुए खुशी हो रही है। यह सुविधा विशेष रूप से प्रासंगिक है क्योंकि ग्राहकों की बैंकिंग यात्राएँ तेजी से डिजिटल होती जा रही हैं।  अनमोल बचत खाता के शुभारंभ के साथ, एचडीएफसी बैंक ने ग्राहक केंद्रित नवाचारों पर अपना ध्यान केंद्रित किया है। यह एक नया बचत खाता उत्पाद है, जिसमें पीएसयू कर्मचारियों के साथ-साथ उनके परिवार के सदस्यों के लिए कई तरह के लाभ, जैसे कि तरजीही ऋण दरें, बढ़ी हुई वेतन ओवरड्राफ्ट सीमा, स्वास्थ्य कवर शामिल हैं। बैंक ने एक ऐसा गतिशील उत्पाद पेश किया है, जो न केवल पारंपरिक बचत खाते के लाभ प्रदान करता है, बल्कि पहले वर्ष के लिए मुफ्त लॉकर लाभ, जीरो बैलेंस सैलरी अकाउंट, असीमित एटीएम लेनदेन और मुफ्त डिमांड ड्राफ्ट जैसे कई फायदे भी देता है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.