एक्यूप्रेशर एक स्व-उपचार पद्धति है:डॉ बोहरा

( 2249 बार पढ़ी गयी)
Published on : 12 Feb, 25 10:02

एक्यूप्रेशर एक स्व-उपचार पद्धति है:डॉ बोहरा

उदयपुर  | श्री जैनाचार्य देवेन्द्र महिला संस्थान एवं उपभोक्ता सुरक्षा  संगठन, नई दिल्ली के संयुक्त    तत्वावधान द्वारा आयोजित "एक्यूप्रेशर के मूल तत्व एवं लाभ" विषय पर शिविर का आयोजन किया गया |  मुख्य वक्ता डॉ अल्पना बोहरा जिला अध्यक्ष (उदयपुर) उपभोक्ता सुरक्षा संगठन, नई दिल्ली  एवं वोल्टा इंडिया लिमिटेड की पूर्व उपाध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया की एक्यूप्रेशर एक अहिंसक चिकित्सा पद्धति है, जो भारत की 5000 वर्ष पुरानी विरासत है।यह हमारी संस्कृति में नमस्ते करने और हाथ मिलाने जैसी परम्पराएं से जुड़ी हैं। यह एक ऐसी चिकित्सा पद्धति है, जिसे कहीं भी, कभी भी अपनाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि हमारे हाथ, कान, तलवे में एक ही एक्यूप्रेशर बिन्दु होते हैं, जो हमारे पूरे शरीर का प्रतिनिधित्व करते हैं। यदि बिन्दुओं को समझ लिया जाए, तो शरीर की बीमारियों और उनके कारणों को भी समझा जा सकता है एवं निवारण संभव है ।
डॉ बोहरा ने कहा की ताली बजाने से शरीर के सभी बिंदु सक्रिय हो जाते हैं और इससे स्वास्थ्य लाभ प्राप्त होता है। सिरदर्द, घुटनों के दर्द, बीपी, मधुमेह, फ्रोजन शोल्डर आदि अनेक बीमारियों पर एक्यूप्रेशर पद्धति के बारे मैं विस्तृत जानकारी दी और कहा की इस पद्दति के कोई दुष्प्रभाव नहीं है ।
संस्थान की अध्यक्ष सादिया नाहर, संयुक्त सचिव इंद्रा चोरडिया,कोषाध्यक्ष वनिता पामेचा , सलाहकार रेखा चौरडिया एवं अशोक काडेजा ने डॉ बोहरा का सम्मान एवं आभार व्यक्त किया ।
जानकारी देते हुए डॉ. राजश्री गांधी राष्ट्रीय अध्यक्ष उपभोक्ता सुरक्षा  संगठन ने बताया कि उपभोक्ता जागरूकता के तहत विभिन्न महिला संस्थानों में एक्यूप्रेशर जागरूकता व्याख्यान एवं चिकित्सा शिविरों का लगातार  नि: शुल्क  आयोजन किया जा रहा है। डॉ. गांधी ने यह भी कहा  कि आगामी महीनों में विभिन्न स्कूलों, कॉलेजों एवं महिला संस्थानों में इस प्रकार के जागरूकता शिविर आयोजित किए जाएंगे।  


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.