(mohsina bano)
उदयपुर। उदयपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद मन्नालाल रावत ने मंगलवार को संसद में रोहिंग्या घुसपैठियों का मुद्दा उठाया और इनके संरक्षणदाताओं पर सख्त कार्रवाई की मांग की। उन्होंने संसद में नियम 377 के अधीन अपनी बात रखते हुए कहा कि रोहिंग्या अवैध रूप से देश में प्रवेश कर रहे हैं और फर्जी पहचान प्रमाण पत्र बनवा रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि ये घुसपैठिए नाम और धर्म बदलकर अनैतिक गतिविधियों में संलिप्त पाए गए हैं, जिससे राष्ट्रीय सुरक्षा को गंभीर खतरा उत्पन्न हो रहा है।
सांसद रावत ने सरकार से मांग की कि इन अवैध घुसपैठियों की पहचान कर उनके आधार कार्ड और अन्य दस्तावेजों की जांच की जाए। साथ ही, फर्जी दस्तावेज बनाने में संलिप्त आधार केंद्रों और संचालकों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए।
उल्लेखनीय है कि सांसद रावत अपने क्षेत्र में धर्मांतरण और डूंगरपुर-बांसवाड़ा में झारखंड के कुछ तत्वों द्वारा फैलाए जा रहे भ्रम को लेकर लगातार आवाज उठाते रहे हैं। हाल ही में, उन्होंने बेणेश्वर मेले में भी आदिवासी हिंदुओं की पहचान को स्पष्ट किया था, जिस पर बाप विधायक ने विरोध जताया। उन्होंने कहा कि इससे स्पष्ट होता है कि बाप पार्टी के नेता किन तत्वों को प्रश्रय दे रहे हैं और समाज में भ्रम फैलाने का प्रयास कर रहे हैं।
गौरतलब है कि संघ भी धर्मांतरण फैलाने वाले तंत्र को ध्वस्त करने के लिए महाकुंभ में विशेष रणनीति पर चर्चा कर रहा है।