, उदयपुर। उदयपुर निवासी कपिल शर्मा को अवंतिका यूनिवर्सिटी, उज्जैन में मास्टर ऑफ डिजाइन (औद्योगिक डिजाइन) में उत्कृष्ट शैक्षणिक प्रदर्शन के लिए गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया। यह प्रतिष्ठित पुरस्कार उन्हें भारत सरकार के पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित डॉ. जी. डी. यादव द्वारा प्रदान किया गया। समारोह में अवंतिका यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति, पद्मश्री सम्मानित डॉ. संजय धांडे और कुलपति डॉ. नितिन राणे भी उपस्थित रहे।
इस भव्य समारोह में श्री नरेंद्र घाटे (सीनियर वाइस प्रेसिडेंट एवं हेड ऑफ डिजाइन, एचडीएफसी बैंक लिमिटेड) और श्री सुब्बारामन बालासुब्रमण्यम (सीनियर वाइस प्रेसिडेंट, एचसीएल टेक्नोलॉजीज लिमिटेड) भी विशेष रूप से मौजूद थे।
कपिल शर्मा Ecowings के संस्थापक भी हैं और उन्हें अपसाइक्लिंग, लाइफस्टाइल उत्पादों और सतत नवाचार में गहरी रुचि है। उनके कार्य और उत्पाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रकाशित हुए हैं, और कई वैश्विक ब्रांडों ने उनके विचारों को अंतरराष्ट्रीय पत्रिकाओं और ब्लॉग्स में सराहा है। उनके द्वारा डिज़ाइन किए गए उत्पादों को पश्चिमी देशों में भी व्यापक पहचान मिली है। वे पर्यावरण हितैषी नवाचारों और सतत विकास उत्पादों को विकसित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
कपिल शर्मा की यह उपलब्धि औद्योगिक डिजाइन के क्षेत्र में उनकी निष्ठा और उत्कृष्टता को दर्शाती है। उनकी सफलता नवोदित डिजाइनरों और नवप्रवर्तकों के लिए प्रेरणास्रोत है।