(mohsina bano)
पश्चिम रेलवे द्वारा रतलाम मंडल के रतलाम-नीमच रेलखण्ड के हर्कियाखाल-मल्हारगढ स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण कार्य हेतु दिनांक 17.02.25 को ट्रेफिक ब्लॉक लिया जा रहा है। इस कार्य हेतु रेल यातायात प्रभावित रहेगा।
उपरोक्त कार्य के कारण उदयपुर सिटी-मंदसौर -उदयपुर सिटी रेलसेवा दिनांक 17.02.25 को आंशिक रद्द रहेगीः-
आंशिक रद्द रेलसेवाऐं (प्रारम्भिक स्टेशन से)
1. गाडी संख्या 59836, उदयपुर सिटी-मंदसौर रेलसेवा जो दिनांक 17.02.25 को उदयपुर सिटी से प्रस्थान करेगी वह नीमच तक संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा नीमच- मंदसौर के मध्य आंषिक रद्द रहेगी।