तेजस्वनी सिंह : अभिनय की नई उड़ान शुरू

( 795 बार पढ़ी गयी)
Published on : 11 Feb, 25 08:02

तेजस्वनी सिंह : अभिनय की नई उड़ान शुरू

प्रस्तुति: काली दास पाण्डेय

रंगमंच से जुड़ी अदाकारा तेजस्वनी सिंह कई म्यूजिक वीडियो और विज्ञापनों में काम करने के बाद अब फिल्मों में अपनी किस्मत आजमा रही हैं। साड़ी, ज्वेलरी और विभिन्न ब्रांड्स की यह मॉडल अब तक 15 से अधिक हिंदी और रीजनल गानों में अभिनय कर चुकी हैं। उनके गानों 'दाऊद का भतीजा' और 'अब ना रही दूरियां' यूट्यूब पर रिलीज हो चुके हैं, जिससे वह बॉलीवुड निर्माताओं की नजर में आ गईं।

वर्तमान में कई फिल्म निर्माता उन्हें अपनी फिल्मों के लिए साइन करने के लिए उत्सुक हैं। खास बात यह है कि यूट्यूब पर जल्द ही उनकी कई फिल्में रिलीज होने वाली हैं।

तेजस्वनी ने 'ब्लैक टाइगर' नाटक में मां की भूमिका और 'कड़वा सच' में बहन की भूमिका निभाई है। यूपी के बिजनौर की रहने वाली तेजस्वनी ने हाल ही में साउथ की दो म्यूजिक वीडियो की शूटिंग भी पूरी की है।

तेजस्वनी को एक्शन फिल्में बेहद पसंद हैं, और वह भविष्य में एक्शन फिल्मों में काम करने की इच्छा रखती हैं। वह टीवी सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' भी काफी पसंद करती हैं।

अपनी संघर्षमय फिल्मी यात्रा को साझा करते हुए नवोदित अदाकारा तेजस्वनी सिंह कहती हैं,
"अभी तो मेरा सफर शुरू हुआ है... मैंने जीवन में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं और अब सफलता की ओर बढ़ रही हूं। मुम्बई वाकई मायानगरी है, जहां धैर्य रखने से सपने पूरे हो सकते हैं। अगर आपको खुद पर भरोसा है और अपनी काबिलियत का एहसास है, तो कोई आपका रास्ता नहीं रोक सकता।"

 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.