उदयपुर कोटा दोहरीकरण व मेवाड़ से अहमदाबाद सुरत वन्दे भारत ट्रेन चले-सांसद जोशी

( 701 बार पढ़ी गयी)
Published on : 11 Feb, 25 08:02

‘‘लोसकभा में शुन्यकाल के दौरान की चर्चा’’

उदयपुर कोटा दोहरीकरण व मेवाड़ से अहमदाबाद सुरत वन्दे भारत ट्रेन चले-सांसद जोशी

नई दिल्ली | चित्तौड़गढ़ सांसद सी.पी.जोशी ने आज लोकसभा में शुन्यकाल के दौरान सभा की कार्यवाही में भाग लेते हुये संसदीय क्षेत्र में रेलवे से संबधी विषयों को लेकर उदयपुर कोटा वाया चन्देरिया दोहरीकरण व मेवाड़ से अहमदाबाद सुरत वन्दे भारत ट्रेन चलाये जाने का विषय सदन में रखा।

सांसद जोशी ने सदन में बताया की वर्ष 2014 के बाद से केन्द्र में मोदी की सरकार बनने के बाद रेलवे के क्षेत्र में रेलवे क्रान्ति के माध्यम से ऐतिहासिक कार्य हुये हैं। संसदीय क्षेत्र में भी रेलवे में दोहरीकरण, नवीन रेल लाईन, विद्युतिकरण, आमान परिवर्तन के कार्य हुये हैं। चित्तौड़गढ़ एक प्रमुख औद्योगिक क्षेत्र होने के साथ साथ पर्यटन में भी एक महत्वपूर्ण क्षेत्र हैं।

यहॉ पर सीमेन्ट एवं खनिज हब भी हैं। यहॉ पर मालगाड़ीयों के साथ साथ यात्री ट्रेनों का भी भारी दबाव बना रहता हैं। इस कारण से केन्द्र सरकार के द्वारा चित्तौड़गढ़ से नीमच होते हुये रतलाम तक दोहरीकरण का कार्य किया जा रहा हैं।
अजमेर से चित्तौड़गढ़ के लिये भी दोहरीकरण का कार्य स्वीकृत कर लिया गया हैं एवं प्रगतिरत हैं।

अब उदयपुर से चन्देरिया होते हुये कोटा तक रेलमार्ग का दोहरीकरण होना हैं , यह मार्ग यदि स्वीकृत हो जाता हैं तो उस क्षेत्र में विकास के लिये भी नये आयाम खुलेंगे तथा विभिन्न स्टेशनों पर क्रोसिंग के लिये यात्री एवं मालगाड़ीयों के इंतजार में व्यय होने वाला समय भी बच सकेगा। इसके साथ ही यहॉ से नवीन ट्रेनों का संचालन भी आसानी से किया जा सकेगा।

इसके साथ ही क्षेत्र की आवश्यकता को देखते हुये मेवाड़ से सुरत के लिये वाया अहमदाबाद होते हुये वन्देभारत ट्रेन को चलाये जाने की आवश्यकता को भी बताया जिसका लाभ इस क्षेत्र को मिल पायेगा।
 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.