'भय बिन हौवे प्रीत' का भव्य लोकार्पण समारोह

( 780 बार पढ़ी गयी)
Published on : 11 Feb, 25 07:02

'भय बिन हौवे प्रीत' का भव्य लोकार्पण समारोह

(mohsina bano)

नई दिल्ली। भारत मंडपम में आयोजित विश्व पुस्तक मेले के दौरान प्रख्यात कवयित्री डॉ. कृष्णा कुमारी के चौथे निबंध-संग्रह 'भय बिन हौवे प्रीत' का लोकार्पण प्रतिष्ठित साहित्यकार एवं विद्वान डॉ. फारुख आफरीदी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में डॉ. शिवनारायण (संपादक, नई धारा), श्री सुधीर सक्सेना, गिरीश पंकज (मुंबई), हरीश पाठक (मुंबई), श्री कृष्ण नागपाल (संपादक, राष्ट्र दुनिया) और डॉ. भावना शुक्ल विशिष्ट अतिथि रहे।

मुख्य अतिथि डॉ. आफरीदी ने कहा कि डॉ. कृष्णा कुमारी के निबंधों में व्यक्ति, समाज और राष्ट्र की विडंबनाओं, दुविधाओं एवं समस्याओं को उजागर किया गया है, साथ ही प्रेम, सद्भाव, करुणा, संवेदना और सहयोग जैसे नैतिक मूल्यों का सुंदर चित्रण भी मिलता है। उन्होंने निबंध लेखन की घटती परंपरा के बीच डॉ. कृष्णा कुमारी के योगदान को अत्यंत सराहनीय बताया।

सभी विशिष्ट अतिथियों ने 'भय बिन हौवे प्रीत' की महत्ता पर अपने विचार साझा किए और डॉ. कृष्णा कुमारी को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।

अंत में भावना प्रकाशन के संयोजक नीरज मित्तल ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। डॉ. कृष्णा कुमारी ने सभी का स्वागत एवं अभिनंदन किया, जबकि कार्यक्रम का संचालन आबिद अली ने किया। डॉ. कृष्णा कुमारी की अब तक चौदह पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं। इस अवसर पर कई साहित्य प्रेमी और पाठक उपस्थित रहे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.