जिला कलेक्टर ने खेलगांव का निरीक्षण किया

( 996 बार पढ़ी गयी)
Published on : 11 Feb, 25 05:02

जिला कलेक्टर ने खेलगांव का निरीक्षण किया

(mohsina bano)

उदयपुर। जिला कलेक्टर नमित मेहता ने सोमवार शाम चित्रकूट नगर स्थित महाराणा प्रताप खेलगांव का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि जिले में खेलों का विकास प्राथमिकताओं में शामिल है, इसलिए खेलगांव में प्रगतिरत कार्यों को शीघ्र पूर्ण किया जाए। जिन खेलों में बच्चों और युवाओं की अधिक रुचि हो, उन सभी खेल सुविधाओं को खेलगांव में विकसित करने के प्रयास करें।

मल्टीपर्पज हॉल का निरीक्षण
खेलगांव पहुंचकर जिला कलेक्टर ने सबसे पहले निर्माणाधीन मल्टीपर्पज हॉल का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण हो और ठेकेदार को कार्य समय पर पूरा करने के लिए पाबंद किया जाए। इस दौरान जिला खेल अधिकारी महेश पालीवाल ने खेलगांव में उपलब्ध खेल सुविधाओं की जानकारी दी।

सेल्फ सस्टेनेबल मॉडल पर होगा विकास
जिला कलेक्टर ने कहा कि खेलगांव को सेल्फ सस्टेनेबल मॉडल की तर्ज पर विकसित किया जाए, ताकि इसके संचालन में वित्तीय संसाधनों की कमी न आए। उन्होंने निर्माणाधीन सिंथेटिक रनिंग ट्रैक का निरीक्षण किया और ट्रैक के समीप शौचालय सहित आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

स्विमिंग कॉम्प्लेक्स में चर्चा
इसके बाद कलेक्टर मेहता स्विमिंग कॉम्प्लेक्स पहुंचे, जहां उन्होंने विभिन्न खेलों के प्रशिक्षकों से परिचय लिया और खेलगांव के विकास को लेकर सुझाव भी मांगे। इस दौरान यूडीए आयुक्त राहुल जैन समेत खेल, यूडीए, आरएसआरडीसी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.