डॉ. कर्नाटक को जेएनयू जोधपुर के कुलपति का अतिरिक्त प्रभार

( 997 बार पढ़ी गयी)
Published on : 10 Feb, 25 18:02

डॉ. कर्नाटक को जेएनयू जोधपुर के कुलपति का अतिरिक्त प्रभार

उदयपुर । महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय उदयपुर के कुलपति डॉ. अजीत कुमार कर्नाटक को जय नारायण व्यास जोधपुर के कुलपति का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। माननीय राज्यपाल राजस्थान के सचिव डॉ पृथ्वी की ओर से जारी पत्र में बताया गया कि डॉ. कर्नाटक जोधपुर विश्वविद्यालय को स्थायी कुलपति मिलने या अग्रिम आदेशों तक वहां की सारी जिम्मेदारियों का निर्वहन करेंगे। डॉ. कर्नाटक ने एमपीयूएटी के कुलपति रहते हुए विगत दो वर्षो में कई उल्लेखनीय कार्य किये है। इससे पहले आप दो विश्वविद्यालयो वीर चंद्र सिंह गढ़वाली उत्तराखंड बागवानी एवं वानिकी विश्वविद्यालय, भरसार, उत्तराखंड एवं दून विश्वविद्यालय, देहरादून के कुलपति भी रह चुके है। इस दौरान इन्होने अनेको पुस्तिकाएँ व शोध पत्र प्रकाशित किये हैं। उन्होंने तराई क्षेत्र में मधुमक्खी की एपिस मेलिफेरा प्रजाति की स्थापना की और इसकी खेती के लिए प्रबंधन पद्धतियां विकसित कीं, जिससे शहद, मोम और अन्य शहद उत्पादों के उत्पादन से किसानों की आय में वृद्धि हुई है और क्रॉस परागण वाली फसलों में उत्पादकता में भी वृद्धि हुई है। इसके अलावा इनको अनेको अन्तर्राष्ट्रीय व राष्ट्रीय पुरस्कारो से सम्मानित किया  गया है।
 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.