सांसद मन्नालाल रावत ने ढोल बजाकर बेणेश्वर मेले का शुभारंभ किया

( 843 बार पढ़ी गयी)
Published on : 10 Feb, 25 08:02

सांसद मन्नालाल रावत ने ढोल बजाकर बेणेश्वर मेले का शुभारंभ किया

 

उदयपुर,  आदिवासियों के महाकुंभ और वागड़ प्रयागराज कहे जाने वाले बेणेश्वर धाम मेले का शनिवार को भव्य शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथि उदयपुर सांसद डॉ. मन्नालाल रावत ने ढोल बजाकर मेले का उद्घाटन किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में जनजाति समुदाय के लोग और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

सांसद मन्नालाल रावत ने इस अवसर पर कहा कि हमारी धाम-धूनी और पूर्वजों की विरासत के कारण ही हमारी संस्कृति जीवंत बनी हुई है। उन्होंने कहा कि आज संत मावजी महाराज का 311वां जन्मदिवस है, और इस विशेष अवसर पर मेले का शुभारंभ होना हर्ष का विषय है।

जनजाति आस्था पर हो रहे हमलों का जिक्र

सांसद रावत ने कहा कि जनजाति की आस्था और संस्कृति को मिटाने की कोशिशें कई वर्षों से हो रही हैं, लेकिन भगवान श्रीराम, महादेव और आदिशक्ति मां कालिका को मानने वाले आदिवासी समाज ने हमेशा अपने मूल्यों और संस्कृति को संरक्षित किया है। उन्होंने कहा कि चर्च और झारखंडी विचारधारा जैसी ताकतें आदिवासी समाज में भ्रम फैलाने की कोशिश कर रही हैं, लेकिन हमें अपने पूर्वजों की तरह ही अपने धर्म और संस्कृति की रक्षा करनी होगी।

रावत ने कहा कि भारत में सबसे पहले एक पादरी वेरियर एल्विन इस विभाजनकारी विचारधारा को लेकर आया था, जिसका उद्देश्य आदिवासी संस्कृति को समाप्त करना था। लेकिन हमारे पूर्वजों ने अपने बलिदान से इस षड्यंत्र को सफल नहीं होने दिया।

आदिवासी विकास और प्रधानमंत्री मोदी की पहल

सांसद ने कहा कि हमें अपनी विरासत के साथ विकास के रास्ते पर भी आगे बढ़ना होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार आदिवासी समुदाय के विकास पर विशेष ध्यान दे रही है, क्योंकि पिछली सरकारों ने कभी आदिवासियों के हित में नहीं सोचा।

मुख्य अतिथि और विशिष्ट जनों की उपस्थिति

समारोह की अध्यक्षता साबला प्रधान ललिता देवी डेंडोर ने की। विशिष्ट अतिथियों में पूर्व मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीय, बांसवाड़ा भाजपा जिलाध्यक्ष धनसिंह रावत, पूर्व विधायक गोपीचंद मीणा सहित कई गणमान्य उपस्थित थे। पूर्व विधायक गोपीचंद मीणा ने संत मावजी महाराज के जीवन और बेणेश्वर मेले के ऐतिहासिक महत्व पर प्रकाश डाला।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.