पीएम श्री फतह स्कूल में करियर मेला एवं चर्चा

( 824 बार पढ़ी गयी)
Published on : 10 Feb, 25 07:02

(mohsina bano)

उदयपुर। पीएम श्री फतह उच्च माध्यमिक विद्यालय में शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार "परीक्षा पे चर्चा" कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया जाएगा, जिसके बाद करियर मेले का आयोजन होगा।

प्रधानाचार्य चेतन पानेरी ने बताया कि प्रातः 11 बजे से "परीक्षा पे चर्चा" कार्यक्रम का आयोजन होगा। मीडिया प्रभारी एवं करियर काउंसलर गोपाल सिंह आसोलिया ने बताया कि शिव पार्वती वाटिका में विभिन्न सरकारी योजनाओं से संबंधित विशेषज्ञ करियर मार्गदर्शन प्रदान करेंगे।

इस अवसर पर आरसीईआरटी, एसपीएसयू भटेवर के विशेषज्ञों द्वारा सेवाएं एवं स्टॉल्स लगाई जाएंगी। अग्निशमन अधिकारी, पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी भी करियर काउंसलिंग से जुड़ी जानकारी देंगे। इसके अलावा, बीएन फार्मेसी व पैसिफिक विश्वविद्यालय के विशेषज्ञ भी मार्गदर्शन हेतु वार्ता प्रस्तुत करेंगे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.