उदयपुर: वेदांता उदयपुर वर्ल्ड म्यूजिक फेस्टिवल 2025 का शुभारंभ गांधी ग्राउंड में भारत और विदेशों के प्रसिद्ध संगीत कलाकारों की शानदार प्रस्तुतियों के साथ हुआ। हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड और राजस्थान सरकार के पर्यटन विभाग के सहयोग से सहर द्वारा परिकल्पित इस तीन दिवसीय महोत्सव में भारतीय लोक संगीत, बॉलीवुड धुनों और वैश्विक लयों का अनूठा संगम देखने को मिला। यह फेस्टिवल सभी दर्शकों के लिए निःशुल्क है।
शाम की शुरुआत यार मोहम्मद लंगा और उनके सारंगी ऑर्केस्ट्रा की प्रस्तुति से हुई, जिसने राजस्थान की समृद्ध लोक परंपरा को जीवंत कर दिया। उत्तरी अफ्रीका की झलक लाते हुए, अल्जीरियाई ब्लूज-रॉक बैंड तिविजा ने बर्बर और चाबी संगीत से प्रभावित ऊर्जावान प्रस्तुति दी। सोफियाने बेलाइड के नेतृत्व में, रॉक और रेगिस्तानी ब्लूज के अद्भुत मिश्रण ने दर्शकों को माघरेब की पारंपरिक संगीत परंपरा से जोड़ा।
बॉलीवुड संगीत प्रेमियों के लिए कनिका कपूर और लोकप्रिय पॉप जोड़ी सुकृति और प्रकृति कक्कड़ ने फिल्मी और समकालीन पॉप संगीत से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। सर्द रात में भी उनकी धुनों ने समां बांध दिया। शाम का मुख्य आकर्षण ग्रैमी पुरस्कार विजेता डोबेट ग्नाहोरे की अद्भुत अफ्रोपॉप प्रस्तुति रही, जिसमें उनके जबरदस्त डांस मूव्ज़ और ऊर्जावान संगीत ने दर्शकों को रोमांचित कर दिया।
सहर के संस्थापक-निदेशक संजीव भार्गव ने कहा, "फेस्टिवल के पहले दिन ही हमने उस सांस्कृतिक विविधता को प्रस्तुत किया, जिसके लिए यह महोत्सव जाना जाता है। वैश्विक और भारतीय संगीत का यह संगम इसे विशिष्ट बनाता है।"
हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड के सीईओ अरुण मिश्रा ने कहा, "संगीत की शक्ति विभिन्न संस्कृतियों को जोड़ने में है। यह फेस्टिवल न केवल युवा प्रतिभाओं को मंच प्रदान करता है, बल्कि उदयपुर को वैश्विक सांस्कृतिक राजधानी के रूप में स्थापित करने की दिशा में भी कदम बढ़ा रहा है।"
फेस्टिवल के अगले दो दिनों में शानदार प्रस्तुतियां होंगी:
📍 मांजी का घाट (8-9 फरवरी, सुबह 8 से 10 बजे) – शांतिदायक संगीत प्रस्तुतियां
📍 फतेह सागर पाल (8-9 फरवरी, दोपहर 3 से 5 बजे) – झील किनारे रोमांटिक धुनों का संगम
📍 गांधी ग्राउंड (7-9 फरवरी, शाम 6 से 10 बजे) – ऊर्जावान लाइव परफॉर्मेंस
फेस्टिवल के दूसरे और तीसरे दिन भी देश-विदेश के मशहूर संगीत कलाकार अविस्मरणीय प्रस्तुतियां देंगे। संगीत प्रेमियों के लिए यह एक यादगार अनुभव होगा।