कैसलमाइंड्स चेस एकेडमी व सीआईएल इंटरनेशनल स्कूल की मेजबानी में आयोजित एक दिवसीय निःशुल्क ओपन शतरंज प्रतियोगीता सेक्टर 5 स्तिथ कैसलमाइंड्स चेस एकेडमी में संपन्न हुई। कैसल माइंड्स चेस एकेडमी के मुख्य सदस्य कुशाल पटेल व दिव्यांशु बाबेल ने बताया कि इस प्रतियोगिता में कुल 122 खिलाड़ियों ने भाग लिया। यह प्रतियोगिता 2 वर्गो में आयोजित हुई ग्रुप ए अंडर 5,7,9,11 और ग्रुप बी अंडर 13,15,17 व सीनियर वर्गो में आयोजित हुई। निर्णायक नीलेश कुमावत ने बताया की प्रतियोगिता का उद्घाटन, मुख्य अतिथि एशियन चैंपियन और अंडर 9 नेशनल चैंपियन कियाना परिहार, चेस इन लेकसिटी के अध्यक्ष श्री राजीव भारद्वाज व चेस इन लेकसिटी के संरक्षक श्री तुषार मेहता, सचिव विकास साहू ने किया। निर्णायक भावेश पण्डियार ने बताया की 6 चक्रों के बाद ग्रुप-ए में विहाना कोठारी व ग्रुप-बी में जेनिल परमार चैंपियन बने। इसी प्रकार अंडर-5 मे साहिरा केसर, अंडर-7 बॉयज़ में गतिक व्यास विराज, पार्श्व व गर्ल्स में मनन्या चौधरी, याधवी, अजूनी, अंडर-9 बॉयज़ रूहान नागल, सिद्धांत, विहान व गर्ल्स में वीरा कागे, देवांशी बाहेती, कनिष्का, अंडर-11 बॉयज में रिधान जैन, अरहम मेहता, सिद्धार्थ ढेलावत, अंडर-13 बॉयज में परम वाधवानी, दर्श राठी, विनीत कागे व गर्ल्स में परिधि लोढ़ा, रिया, विधि, अंडर-15 बॉयज में मितांश साहू , विहान कुमावत, जैनिश वया व गर्ल्स में चार्वी माहेश्वरी, प्रतिष्ठा, साची, अंडर-17 बॉयज में मंथन जैन व गर्ल्स में भूमिका साहू, चहाना जैन और सीनियर में गोविंद शर्मा, वैभव सोनी, अवनीश अपने-अपने वर्ग में प्रथम से तीसरे स्थान पर रह कर कैसल माइंड्स के प्रशिक्षक श्री रवींद्र पाल सिंह के द्वारा पुरस्कृत हुए। सभी प्रतियोगियों को मेडल उत्साहवर्धन के रूप में दिये गए। इस प्रतियोगिता में कपिल साहू, प्रखर चपलोत, सिद्धार्थ जैन, कपिल गर्ग, दिशा सिसोदिया ने निर्णायक की भूमिका निभाई। ऐसी प्रतियोगिता सभी शतरंज प्रेमियों के लिए हर महीने करवाई जाएगी।