कलक्टर मेहता रहे मावली और वल्लभनगर दौरे पर

( 439 बार पढ़ी गयी)
Published on : 06 Feb, 25 16:02

शबनम बानों

कलक्टर मेहता रहे मावली और वल्लभनगर दौरे पर

उदयपुर। जिला कलेक्टर नमित मेहता गुरुवार को जिले के मावली और वल्लभनगर उपखण्ड के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने मावली पंचायत समिति अंतर्गत भीमल पंचायत मुख्यालय पर एग्रीस्टेक योजनांतर्गत आयोजित फार्मर्स रजिस्ट्री शिविर का अवलोकन किया। उन्होंने शिविर स्थल पर व्यवस्थाओं का जायजा लेने के साथ ही लाभार्थियों के ई-केवाईसी, भूमि-सत्यापन की जानकारी लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कलक्टर ने शिविर में मौजूद कमर्चारियों से कार्यप्रणाली की जानकारी लेते हुए उपस्थित कृषकों से भी फीडबैक लिया। जिला परिषद सीईओ रिया डाबी, मावली एसडीएम रमेश सीरवी, तहसीलदार भंवरलाल मीणा, बीडीओ शैलेन्द्र खिंची समेत स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण मौजूद रहे।

मावली और वल्लभनगर में उपखंड स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली
दौरे के दौरान कलक्टर ने मावली और वल्लभनगर पंचायत समिति सभागार में विभिन्न विभागों के उपखंड स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेते हुए राज्य सरकार की योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर जोर दिया, साथ ही योजनाओं की प्रगति भी जानी। उन्होंने संपर्क पोर्टल पर प्रकरणों के गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध निस्तारण के निर्देश दिए। बैठक में विभिन्न विभागीय योजनाओं पर चर्चा करते हुए उन्होंने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों से आयुष्मान योजना के तहत ई-केवाईसी प्रगति के बारे में जानकारी ली और बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ ही सरकार की ओर से मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं से ग्रामीणों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। कलक्टर ने घासा पीएचसी भवन का अवलोकन करने और भवन के मरम्मत संबंधी प्रस्ताव तैयार कर पीडब्ल्यूडी को भिजवाने के निर्देश दिए। पशुपालन विभाग के अधिकारियों से चर्चा करते हुए उन्होंने मंगला पशु बीमा योजना के जानकारी पशुपालकों तक पहुंचाने और अधिक से अधिक पशुपालकों को इसका लाभ देने की बात कही। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारि को कृषि कनेक्शन के साथ क्षेत्र में पर्याप्त बिजली सप्लाई और जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग से जल जीवन मिशन के कार्यों की प्रगति जानते हुए के पेयजल की समय पर आपूर्ति करने एवं आवश्यकता अनुसार जल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने मावली एवं वल्लभनगर में आयोजित बैठक में अधिकारियों से कहा कि आवश्यकतानुसार विकास एवं मरम्मत कार्यों के प्रस्ताव बनाकर प्रेषित करवाएं।
कलक्टर ने विद्यालय एवं आंगनबाड़ियों में बिजली, पानी शौचालय की सुविधाओं के साथ अन्य मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने पर जोर दिया। इसके साथ ही कलेक्टर ने भू राजस्व संबंधित प्रकरणों की जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान विभिन्न विभागों के उपखंड स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

उप जिला अस्पताल मावली का भी किया निरीक्षण
विजिट के दौरान कलक्टर मेहता ने उप जिला अस्पताल मावली का भी निरीक्षण किया। उन्होंने यहां विभिन्न कक्षों का अवलोकन कर क्षेत्र में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया करवाने के निर्देश दिए। रजिस्ट्रेशन काउंटर, निःशुल्क दवा, निःशुल्क जांच सहित आदि कक्षों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.