गांवों में नजर आएगी स्वच्छता, आमजन को करेंगे जागरूक

( 601 बार पढ़ी गयी)
Published on : 06 Feb, 25 15:02

शबनम बानों

गांवों में नजर आएगी स्वच्छता, आमजन को करेंगे जागरूक

उदयपुर। ग्रामीण क्षेत्रों में दृश्यमान स्वच्छता सुनिश्चित करने के लिए राज्य सरकार के निर्देशानुसार विशेष स्वच्छता अभियान का आगाज गुरूवार से हुआ। पंचायत समिति बड़गांव की ग्राम पंचायत लोयरा से विशेष अभियान का जिला स्तरीय शुभारंभ जिला कलक्टर नमित मेहता के निर्देशन एवं जिला परिषद सीईओ रिया डाबी के नेतृत्व में हुआ। 25 फरवरी तक चलने वाले इस अभियान के दौरान सार्वजनिक स्थलों पर श्रमदान के माध्यम से सफाई की जाएगी। साथ ही जागरूकता गतिविधियों से आमजन में स्वच्छता के प्रति व्यवहार परिवर्तन के भी प्रयास किए जाएंगे।
विशेष अभियान के तहत गुरूवार को ग्राम पंचायत लोयरा में सीईओ रिया डाबी की उपस्थिति में बड़गांव से होते हुए गोगुन्दा हाईवे पर चिकलवास पेट्रोल पंप के समीप प्लास्टिक एवं कचरे के ढेर की सफाई से कार्य शुरू हुआ। दोपहर होते-होते कार्यस्थल बिलकुल स्वच्छ एवं कचराविहीन हो गया। सीईओ श्रीमती डाबी ने अपने क्षेत्र को सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त बनाने की शपथ दिलाई। साथ ही पंचायत समिति बड़गांव की प्रधान श्रीमती प्रतिभा नागदा द्वारा भी स्वच्छता के प्रति सजग रहने एवं हर सप्ताह 2 घंटे श्रमदान की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में ग्राम पंचायत की प्रशासक प्रियंका सुथार, विकास अधिकारी हितेश जोशी, अतिरिक्त विकास अधिकारी हनुमान सिंह एवं लोकेश वैष्णव, ग्राम विकास अधिकारी राकेश सिरवी, नारायण गमेती सहित एनजीओ प्रतिनिधि एवं कई ग्रामीणजन मौजूद रहे। मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने कचरे को कचरा संग्रहण केन्द्र में निस्तारित करने एवं मौके पर बड़े कचरा पात्र लगाने के निर्देश दिए। आमजन के लिये जनभागीदारी से सभी ग्रामीण क्षेत्रों में अभियान शुरू कर पुराने कचरे को हटाने एवं स्वच्छता बनाए रखने की अपील की।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.