SPSU में प्रौद्योगिकी के साथ भविष्य में क्रांति लाने पर विशेषज्ञ व्याख्यान

( 2450 बार पढ़ी गयी)
Published on : 06 Feb, 25 13:02

SPSU में प्रौद्योगिकी के साथ भविष्य में क्रांति लाने पर विशेषज्ञ व्याख्यान

सर पदमपत सिंघानिया विश्वविद्यालय, उदयपुर में कंप्यूटिंग और सूचना विज्ञान संकाय (एफसीआई) ने 5 फरवरी, 2025 को "प्रौद्योगिकी के साथ भविष्य में क्रांति" विषय पर एक विशेषज्ञ व्याख्यान का सफलतापूर्वक आयोजन किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य उभरती प्रौद्योगिकियों के जवाब में अपने कौशल सेट को उन्नत करने के महत्व के बारे में छात्रों के बीच जागरूकता बढ़ाना और यह सुनिश्चित करना है कि वे भविष्य के लिए तैयार रहें।

आर डॉट वेंचर्स के संस्थापक और एमडी, TEDx वक्ता और तकनीक-संचालित शिक्षा में अग्रणी श्री राहुल भार्गव ने छात्रों के साथ बातचीत की और उद्योग-प्रासंगिक कौशल के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने डिग्री बढ़ाने और रोजगार क्षमता में सुधार के लिए प्रमाणपत्रों के महत्व और हैकथॉन में भागीदारी के बारे में चर्चा की। कुलपति और अध्यक्ष प्रो. (डॉ.) पृथ्वी यादव ने छात्रों को भविष्य के लिए तैयार कौशल के साथ तैयार करने में ऐसे सत्रों की महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर दिया।

इस कार्यक्रम में एफसीआई के डीन प्रो. (डॉ.) अमित कुमार गोयल; प्रो. (डॉ.) पी. चक्रवर्ती, अनुसंधान के डीन ने छात्रों को प्रोत्साहित किया तथा कार्यक्रम का समन्वयन पी सैनी ने किया। सत्र में उत्साहपूर्ण भागीदारी देखी गई, जिसमें विभिन्न कार्यक्रमों के 130 से अधिक छात्रों ने कार्यक्रम के लिए पंजीकरण कराया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.