उदयपुर। उदयपुर के नवनियुक्त जिला कलेक्टर नमित मेहता का नारायण सेवा संस्थान के अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल के नेतृत्व में प्रतिनिधि मण्डल ने स्वागत किया। इस दौरान अध्यक्ष अग्रवाल ने मेवाड़ी पगड़ी पहना गुलदस्ता भेंटकर संस्थान अवलोकन करने तथा 43वें दिव्यांग सामूहिक विवाह में जोड़ों को आशीर्वाद देने का आमंत्रण दिया। प्रतिनिधि मण्डल में निदेशक वंदना अग्रवाल, भगवान प्रसाद गौड़, संजय दवे, दीपक मेनारिया, दिनेश वैष्णव, रोहित तिवारी, दिलीप सिंह, मनीष परिहार,उमेश आचार्य और महिम जैन आदि मौजूद रहे।