राजस्थान ने डायमंड जुबली जंबूरी में सर्वोच्च पताका जीती

( 611 बार पढ़ी गयी)
Published on : 06 Feb, 25 06:02

राजस्थान ने डायमंड जुबली जंबूरी में सर्वोच्च पताका जीती

(mohsina bano)

उदयपुर, भारत स्काउट गाइड के राष्ट्रीय मुख्यालय, नई दिल्ली के तत्वावधान में तमिलनाडु के त्रिची में आयोजित डायमंड जुबली जंबूरी में राजस्थान ने सर्वोच्च पताका जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया। इस सम्मान समारोह में तमिलनाडु के शिक्षा मंत्री ने राजस्थान दल के पदाधिकारियों को सर्वोच्च पुरस्कार की शील्ड और पताकाएं प्रदान की।

राजस्थान के दल ने 1012 स्काउट गाइडों के साथ विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए स्काउट और गाइड विभाग में प्रथम स्थान प्राप्त किया। राजस्थान प्रदेश ने 22 प्रतियोगिताओं में से 21 में प्रथम स्थान प्राप्त किया और चीफ नेशनल कमिश्नर अवार्ड भी जीता।

उदयपुर संभाग से 189 सदस्य दल ने राष्ट्रीय स्तर पर मार्च पास्ट और गाइड गेट प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय स्तर पर जिले का गौरव बढ़ाया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.