(mohsina bano)
उदयपुर, प्रयागराज महाकुंभ-2025 में हिन्दुस्तान स्काउट्स एण्ड गाइड्स के स्वयंसेवक श्रद्धालुओं को महत्वपूर्ण सहायता प्रदान कर रहे हैं। ये स्वयंसेवक घाटों पर अनुशासन बनाए रखने, प्राथमिक चिकित्सा देने और गुमशुदा श्रद्धालुओं को उनके परिजनों तक पहुंचाने में मदद कर रहे हैं।
हिन्दुस्तान स्काउट्स एण्ड गाइड्स राजस्थान राज्य और आईआईएफएल फाउंडेशन के सहयोग से पिछले एक महीने से 50 रोवर स्काउट्स महाकुंभ में सेवाएं दे रहे हैं। इन सेवाओं में प्राथमिक चिकित्सा, यातायात नियंत्रण, भीड़ नियंत्रण, खोया-पाया विभाग, चिकित्सा इकाई, रेस्क्यू बोट, आपदा प्रबंधन और नाव एम्बुलेंस सेवा जैसी महत्वपूर्ण कार्य शामिल हैं।
राज्य सचिव नरेन्द्र औदिच्य ने बसंत पंचमी स्नान से दो दिन पूर्व सेक्टर 21 में पहुंचकर सेवाएं दे रहे स्काउट्स से मुलाकात की और उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसके अलावा, गंगाप्रसार थाना अधिकारी ने संगठन के कार्यों की सराहना करते हुए 50 रोवर स्काउट्स की मांग की और राज्य सचिव को प्रशंसा पत्र भेजा।