(mohsina bano)
उदयपुर, किसानों को केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ सुगमता से पहुंचाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के निर्देशन में 5 फरवरी से प्रदेशभर में फार्मर रजिस्ट्री अभियान की शुरुआत हुई। उदयपुर जिले में पहले चरण में प्रत्येक तहसील की दो-दो ग्राम पंचायतों में तीन दिवसीय शिविर आयोजित किए गए।
जिला कलक्टर नमित मेहता ने शिविरों का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। एग्रीस्टैक योजना के तहत फार्मर रजिस्ट्री शिविरों की शुरुआत हुई। इस अभियान के तहत किसानों को 11 अंकों की डिजिटल पहचान जारी की गई, जिससे उन्हें प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, फसली ऋण, फसल बीमा और अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा।
जिला कलक्टर श्री मेहता ने बड़गांव तहसील के कैलाशपुरी ग्राम पंचायत में आयोजित शिविर का दौरा किया, जहां उन्होंने किसानों के ई-केवाईसी और भूमि सत्यापन की जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस मौके पर उपखण्ड अधिकारी निर्मला विश्नोई, विकास अधिकारी हितेश जोशी और ग्राम पंचायत कैलाशपुरी के अधिकारी मौजूद रहे।