ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता के लिए विशेष अभियान

( 583 बार पढ़ी गयी)
Published on : 06 Feb, 25 06:02

(mohsina bano)

उदयपुर: मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के निर्देशानुसार, उदयपुर जिले में 6 फरवरी से ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए एक विशेष अभियान शुरू किया जाएगा। इस अभियान की शुरुआत उदयपुर के लोयरा गांव से होगी, जहां पंचायत समिति बड़गांव के ग्राम पंचायत लोयरा में जिला परिषद की सीईओ रिया डाबी की मौजूदगी में स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणजन श्रमदान करेंगे।

इस अभियान का उद्देश्य पुराने कचरे के ढेर, गोबर की रेहड़ी, सड़कों पर पड़ा कचरा आदि की सफाई करना है। सीईओ डाबी ने बताया कि 6 फरवरी से 25 फरवरी तक जिले भर में विभिन्न सामाजिक संगठनों, नवयुवकों, एनजीओ, सरकारी कर्मचारियों, अधिकारियों, और स्वयं सहायता समूहों के सक्रिय सहयोग से यह अभियान चलाया जाएगा। इसके अंतर्गत प्लास्टिक कचरा प्रबंधन, शौचालय प्रयोग, ठोस कचरा प्रबंधन, तरल कचरा प्रबंधन, माहवारी कचरा प्रबंधन, पर्यटन और धार्मिक स्थलों की स्वच्छता पर जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.