(mohsina bano)
बाँसवाड़ा,गायत्री मण्डल द्वारा संचालित श्री पीताम्बरा आश्रम में सनातन धर्म प्रचार समागम कार्यक्रम के अंतर्गत पंचदेव अनुष्ठान आराधन स्तुतियों, सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ और धार्मिक साहित्य वितरण का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर साधकों ने पं. प्रदीप भट्ट के आचार्यत्व में आश्रम स्थित श्री हनुमान पीठ में हनुमान चालीसा और विभिन्न देवी-देवताओं की स्तुतियों के साथ सामूहिक मंत्र गायन किया और सनातन परंपराओं के संरक्षण के लिए समर्पण भाव से जुटने का संकल्प लिया।
श्री पीताम्बरा आश्रम की ओर से पं. चन्द्रेश व्यास और पं. पंकज नारायण वैष्णव ने संत सियारामदास महाराज, विनोद निर्भयराम जोशी, विमल भट्ट, पुष्पेन्द्र सिंह तंवर, विपीन भट्ट, रमेश रेवाशंकर भट्ट, कुशाग्र भट्ट, प्रवीण गुप्ता, गोपाल सिंह, भुवनेश सोनी, अरविन्द तेली, मीत गुप्ता आदि का उपरणा पहनाकर अभिनन्दन किया और उन्हें पौराणिक एवं धार्मिक साहित्य भेंट किया। इस दौरान प्रयागराज महाकुंभ से लौटे भक्तों का भी सम्मान किया गया।