उदयपुर। महावीर जैन जागृति परिषद के ट्रस्टी इंजी. राजेंद्र डागा को इंस्टीट्यूशन ऑफ़ इंजीनियर्स (इंडिया) राजस्थान स्टेट सेण्टर, जयपुर में सम्मानित किया गया।
परिषद के संस्थापक अध्यक्ष हिम्मतलाल वया ने बताया कि जयपुर के अभियंता भवन में आयोजित इस राज्य स्तरीय समारोह में इंस्टीट्यूशन ऑफ़ इंजीनियर्स राजस्थान के अध्यक्ष इंजी. महेंद्र चौहान, सचिव इंजी. डॉ. हेमंत गर्ग एवं स्टेट कौंसलर इंजी. एस. एस. यादव ने इंजी. डागा को आउटस्टेंडिंग इंजीनियरिंग सर्विसेज टू सोसाइटी अवार्ड प्रदान किया।
इंजी. डागा ने प्रसिद्ध औद्योगिक संस्थानों में उत्कृष्ट इंजीनियरिंग, कॉन्ट्रेक्ट्स व प्रोजेक्ट मैनेजमेंट के साथ माल प्रबंधन के क्षेत्र में विशिष्ट सेवाएं प्रदान की है और वर्तमान में परिषद के साथ अन्य कई सामाजिक, धार्मिक व साहित्यिक संस्थाओं में मानद सेवाएं प्रदान कर रहे हैं।
परिषद् के ट्रस्टियों के साथ इंस्टीट्यूशन उदयपुर चैप्टर अध्यक्ष इंजी. पुरुषोत्तम पालीवाल एवं सचिव इंजी. जावरिया सहित अन्य गणमान्य इंजीनियर्स एवं समाज जनों ने प्रसन्नता व्यक्त की।