लालीवाव मठ में आचार्यश्री सुनील सागर का पूजन

( 503 बार पढ़ी गयी)
Published on : 05 Feb, 25 07:02

लालीवाव मठ में आचार्यश्री सुनील सागर का पूजन

बाँसवाड़ा,ऐतिहासिक तपोभूमि श्री लालीवाव मठ परिसर में आयोजित पंच कल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव एवं विश्व शान्ति महायज्ञ के अन्तर्गत मंगलवार को भक्तों ने आचार्य 108 श्री सुनील सागर जी महाराज ससंघ का दर्शन कर श्रद्धा पूर्वक पूजन-अर्चन किया। भक्तों ने उनके श्रीचरणों में श्रीफल भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया और बांसवाड़ा में उनका पावन सान्निध्य प्रदान करने के लिए आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर आचार्यश्री ने सभी भक्तों को आशीर्वाद प्रदान किया तथा ‘‘वर्तमान परिप्रेक्ष्य में महावीर स्वामी के सिद्धान्तों की प्रासंगिकता’’ पुस्तक संत सियारामदास महाराज, विमल भट्ट, विनोद जोशी, पुष्पेन्द्र सिंह तंवर, रमेश भट्ट, प्रदीप भट्ट, चन्द्रेश व्यास, कुशाग्र भट्ट, प्रवीण गुप्ता ‘मुन्ना’, गोपाल सिंह, भुवनेश सोनी, अरविन्द तेली, मीत गुप्ता, पंकज नारायण वैष्णव आदि को भेंट की।

आयोजकों द्वारा लालीवाव तपोभूमि के भक्तों का धर्म प्रभावना के साथ उपरणा एवं पगड़ी पहनाकर तथा भगवान के श्रीविग्रह की तस्वीर भेंट कर अभिनन्दन किया गया।

समारोह में पं. प्रदीप भट्ट ने गुरु वन्दना प्रस्तुत कर आचार्यश्री की आराधना की। प्रसिद्ध भजन गायक पं. विनोद निर्भयराम जोशी एवं अन्य कलाकारों ने गुरु महिमा पर सुमधुर भजन प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.