ई.पी.आर. पर यूसीसीआई में सेमिनार 6 फरवरी को

( 523 बार पढ़ी गयी)
Published on : 05 Feb, 25 05:02

ई.पी.आर. पर यूसीसीआई में सेमिनार 6 फरवरी को

Asit Bhardwaj

उदयपुर चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (यूसीसीआई) द्वारा उदयपुर इंडस्ट्रियल वेस्ट मैनेजमेंट एंड रिसर्च सेंटर के संयुक्त तत्वावधान में 6 फरवरी 2025, गुरुवार को प्रातः 9:30 बजे यूसीसीआई भवन में "ई.पी.आर.: वेस्ट मैनेजमेंट एवं उत्पादकों की जवाबदेही" विषय पर सेमिनार आयोजित किया जाएगा।

सेमिनार में राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल के क्षेत्रीय अधिकारी शरद सक्सेना और सी.ई.ई., नई दिल्ली के निदेशक प्रभजोत सोढ़ी मुख्य वक्ता होंगे।

यूसीसीआई अध्यक्ष एम.एल. लूणावत ने बताया कि भारत सरकार के पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा ई.पी.आर. (एक्सटेंडेड प्रोड्यूसर रिस्पॉन्सिबिलिटी) अनुपालना अनिवार्य की गई है। इसके तहत, उत्पाद के निर्माता को ही उत्पन्न अपशिष्ट के प्रबंधन की प्राथमिक जिम्मेदारी निभानी होगी। नियमों का उल्लंघन करने पर जुर्माना और व्यवसाय बंद करने जैसी कार्रवाई की जा सकती है।

उदयपुर इंडस्ट्रियल वेस्ट मैनेजमेंट एंड रिसर्च सेंटर के कार्यकारी अध्यक्ष कोमल कोठारी ने उदयपुर संभाग के सभी उद्यमियों एवं व्यवसायियों से निःशुल्क सेमिनार में भाग लेकर लाभ उठाने की अपील की है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.