प्रो. अमेरिका सिंह, कुलपति विक्रांत यूनिवर्सिटी मेगा जोब फेयर की सफलता के लिए दिल्ली, जयपुर, नोएडा, लखनऊ के प्रवास पर

( 1087 बार पढ़ी गयी)
Published on : 04 Feb, 25 13:02

कई मल्टीनेशनल कंपनियों तथा देश के प्रतिष्ठित कंसल्टेंट से कर रहे मुलाकात इसी क्रम में जॉब कंसल्टेंट श्री कौशलेंद्र सिंह रघुवंशी से शिष्टाचार भेंट

प्रो. अमेरिका सिंह, कुलपति विक्रांत यूनिवर्सिटी मेगा जोब फेयर की सफलता के लिए दिल्ली, जयपुर, नोएडा, लखनऊ के प्रवास पर

स्टूडेंट्स को प्लेसमेंट दिलाना विक्रांत यूनिवर्सिटी की प्राथमिकता : श्री राकेश सिंह राठौड़, चांसलर विक्रांत यूनिवर्सिटी

ग्वालियर, विक्रांत यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. अमेरिका सिंह ने आगामी मेगा जोब फेयर की सफलता के लिए दिल्ली, जयपुर, नोएडा और लखनऊ के विभिन्न शहरों का दौरा किया। इस दौरे का मुख्य उद्देश्य विभिन्न मल्टीनेशनल कंपनियों तथा देश के प्रमुख जॉब कंसल्टेंट्स से मुलाकात करना था, ताकि मेगा जोब फेयर में भाग लेने वाली कंपनियों की सूची तैयार की जा सके और छात्रों को बेहतर रोजगार के अवसर प्रदान किए जा सकें।

प्रो. अमेरिका सिंह ने इस यात्रा के दौरान जॉब कंसल्टेंट श्री कौशलेंद्र सिंह रघुवंशी से शिष्टाचार भेंट की। श्री रघुवंशी ने उन्हें मेगा जोब फेयर में सम्मिलित होने वाली कंपनियों की एक विस्तृत सूची प्रेषित की, जिसमें कई प्रमुख और प्रतिष्ठित कंपनियों का नाम शामिल है। इस सूची से यह साफ संकेत मिलता है कि इस मेगा जोब फेयर में देश और विदेश की कई मल्टीनेशनल कंपनियाँ भाग लेने जा रही हैं, जो विक्रांत यूनिवर्सिटी के छात्रों के लिए शानदार रोजगार अवसर प्रदान करेंगी।

विक्रांत यूनिवर्सिटी के चांसलर श्री राकेश सिंह राठौड़ ने भी इस मेगा जोब फेयर के आयोजन को लेकर विशेष रूप से फोकस किया है। उनका मानना है कि इस फेयर के माध्यम से छात्रों को विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार प्राप्त करने का सुनहरा अवसर मिलेगा


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.