पेसिफिक डेन्टल कॉलेज में अंतर्राष्ट्रीय मुख कैंसर सम्मेलन

( 1152 बार पढ़ी गयी)
Published on : 04 Feb, 25 09:02

पेसिफिक डेन्टल कॉलेज में अंतर्राष्ट्रीय मुख कैंसर सम्मेलन

उदयपुर,  पेसिफिक डेन्टल कॉलेज एवं हॉस्पीटल, देबारी, उदयपुर और एशियन हेड एण्ड नेक केंसर फाउन्डेशन तथा कम्पास केंसर अस्पताल के संयुक्त तत्वावधान में दूसरी अंतर्राष्ट्रीय कांग्रेस डेन्टल ऑन्कोलोजी एवं रिसर्च कान्फ्रेंस का आयोजन 18 से 20 अप्रैल तक पेसिफिक डेन्टल कॉलेज, देबारी में किया जाएगा। इस सम्मेलन में देश-विदेश के 200 से 300 दंत चिकित्सक और मुख कैंसर विशेषज्ञ भाग लेंगे।

सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य मुख कैंसर जागरूकता, बचाव, रोकथाम, इलाज की नवीनतम तकनीकों, और बायोप्सी के विभिन्न तरीकों पर चर्चा करना है। इस सम्मेलन के माध्यम से दंत चिकित्सकों को मुख कैंसर के बचाव, जल्दी निदान और ओरल रिहैबिलिटेशन के लिए शशक्त किया जाएगा।

विश्व कैंसर दिवस के मौके पर 4 फरवरी को इस कान्फ्रेंस का पोस्टर विमोचन किया गया। इस अवसर पर पेसिफिक डेन्टल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. भगवानदास राय, वाईस प्रिंसिपल डॉ. मोहित पाल सिंह, ओरल सर्जरी विभागाध्यक्ष डॉ. हिमांशु गुप्ता, जन स्वास्थ्य दंत चिकित्सा विभागाध्यक्ष डॉ. कैलाश असावा, और एशियन हेड एण्ड नेक केंसर फाउन्डेशन के पीआरओ भरत कश्यप सहित अन्य दंत चिकित्सक मौजूद थे।


साभार : Dr. Tuktak Bhanawat


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.