कलक्टर ने दिखाई संवेदनशीलता

( 391 बार पढ़ी गयी)
Published on : 03 Feb, 25 18:02

शबनम बानों

कलक्टर ने दिखाई संवेदनशीलता

उदयपुर। उदयपुर जिले के नवनियुक्त जिला कलक्टर नमित मेहता ने सोमवार को पदभार ग्रहण करने के साथ ही आमजन की समस्याओं के त्वरित निस्तारण को लेकर कटिबद्धता दर्शाई।
श्री मेहता ने सोमवार मध्यान्ह पश्चात पदभार ग्रहण किया। इसके बाद वे कार्यालय परिसर का अवलोकन करने निकले। एडीएम सिटी कार्यालय विंग का निरीक्षण करने के दौरान ट्राई साइकिल पर सवार एक दिव्यांग ने गुहार लगाई। इस पर कलक्टर तत्काल उसके पास पहुंचे तथा परिवेदना सुनी। दिव्यांग ने बताया कि वह डूंगरपुर जिले का निवासी हर्षद बाबूलाल शाह है तथा पूर्व बैंक कार्मिक है। उसे सेंट्रल ईपीएफ के माध्यम से पेंशन मिल रही थी, लेकिन पिछले चार माह से पेंशन बंद है। इससे दिव्यांग और उसका परिवार आर्थिक समस्या से जूझ रहे हैं। जिला कलक्टर श्री मेहता ने संवेदनशीलता का परिचय देते हुए तत्काल संबंधित कार्मिकों को दिव्यांग की पूरी समस्या को समझ कर उसका निस्तारण कराने के निर्देश दिए। कार्मिकों ने तत्परता दिखाते हुए दिव्यांग से पूरे प्रकरण की जानकारी लेते हुए चित्रकूट नगर स्थित सेन्ट्रल ईपीएफ कार्यालय को मय दस्तावेज भिजवाया। साथ ही नियमानुसार कार्यवाही कर दिव्यांग को त्वरित राहत दिलाते हुए कार्यालय को अवगत कराने को कहा। जिला कलक्टर की संवेदनशीलता पर दिव्यांग अभ्यर्थी ने आभार जताया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.