जैसलमेर: 09 से 12 फरवरी तक मरू महोत्सव

( 311 बार पढ़ी गयी)
Published on : 03 Feb, 25 11:02

जैसलमेर, - आगामी 09 से 12 फरवरी तक विश्व प्रसिद्ध मरू महोत्सव का आयोजन जैसलमेर में जिला प्रशासन एवं पर्यटन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में किया जाएगा। इस आयोजन में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा, जिनमें "मरूश्री", "मिस मूमल", "मिसेज जैसलमेर", "ऊँट श्रृंगार", "पणिहारी मटका रेस" आदि शामिल हैं। इन प्रतियोगिताओं में भाग लेने के इच्छुक उम्मीदवार 07 फरवरी तक आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं।

सहायक निदेशक कमलेश्वर सिंह ने बताया कि मरू महोत्सव के दौरान होने वाली प्रतियोगिताओं के लिए आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 07 फरवरी तक है। इच्छुक प्रतिभागी निर्धारित मापदंडों के अनुसार आवेदन कर सकते हैं।

मरूश्री प्रतियोगिता के लिए प्रतिभागी की न्यूनतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए और वह राजस्थान का मूल निवासी होना चाहिए। वहीं मिस मूमल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी आवश्यक है, और मिसेज जैसलमेर के लिए प्रतियोगी का विवाहित होना जरूरी है।              (mohsina bano)


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.