अमरथून में सूर्य सप्तमी पर हुआ सूर्य नमस्कार

( 515 बार पढ़ी गयी)
Published on : 03 Feb, 25 10:02

अमरथून में सूर्य सप्तमी पर हुआ सूर्य नमस्कार

बांसवाड़ा।

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अमरथून नोडल सहित विभिन्न विद्यालयों में सूर्य सप्तमी के अवसर पर सूर्य नमस्कार व योग प्राणायाम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम विभागीय निर्देशानुसार प्रातः 9:15 बजे प्रारंभ हुआ।

नोडल के विभिन्न विद्यालयों में सूर्य नमस्कार का आयोजन शिक्षकों व विद्वानों के सानिध्य में संपन्न हुआ। राउमावि भवरवोड में आशीष पंड्या, राप्रावि गुलाब पूरा में गोविंद डामोर, राप्रावि कोठारिया पाड़ा में नारायण लाल व दिव्या डामोर, राप्रावि ग्वाल माता स्कूल में मणिलाल निनामा व रकम चंद्र चरपोटा, राप्रावि खेड़ली पाड़ा में दिव्य प्रसाद शर्मा, राप्रावि हंडिया पाड़ा में चुन्नी लाल दायमा, श्रीमती रेखा कुमारी व पंकज पाटीदार, राप्रावि आंबा पाड़ा में श्रीमती मनिता कंवर राव व राकेश रेबारी, राप्रावि भौम पाड़ा में श्रीमती किरपा कुमारी व रिशा परमार तथा राप्रावि उपला पाड़ा में रिंकू डोडियार व डिंपल कुमारी के निर्देशन में प्रार्थना सभा के दौरान सूर्य नमस्कार किया गया।

राउमावि अमरथून की प्रार्थना सभा में शारीरिक शिक्षक मुकेश पटेल ने योग सूत्रों की विस्तृत व्याख्या करते हुए सूर्य नमस्कार के विभिन्न पद सिखाए। इस दौरान योग व प्राणायाम से होने वाले लाभों की जानकारी भी दी गई।

सभा को भेरूलाल डोडियार, खुशपाल कटारा, दयाशंकर चरपोटा, जीवनलाल निनामा, बदनलाल डामोर, अनूप मेहता, कपिल वर्मा, पर्वत सिंह, हरिशंकर, मानसिंह, श्रीमती रैना निनामा, हितेष कुमार निनामा, दिलीप मीणा, श्रीमती प्रज्ञा अधिकारी, प्रभुलाल खराड़ी, मयूर पड़ियार, शिवशंकर और नासिर अली अंसारी ने संबोधित किया।

संचालन श्रीमती प्रज्ञा अधिकारी ने किया तथा आभार प्रदर्शन नारायण लाल द्वारा किया गया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.