पुरुषोत्तम पंचोली का अभिनंदन और ई-बुलेटिन का लोकार्पण

( 545 बार पढ़ी गयी)
Published on : 03 Feb, 25 09:02

पुरुषोत्तम पंचोली का अभिनंदन और ई-बुलेटिन का लोकार्पण

डॉ. प्रभात कुमार सिंघल, कोटा

संस्कृति, साहित्य, मीडिया फोरम कोटा द्वारा समरस संस्थान साहित्य सृजन भारत गांधीनगर गुजरात की कोटा इकाई और केसर काव्य मंच के संयुक्त तत्वाधान में रविवार 2 फरवरी 25 को तालमंडी में आयोजित समारोह में वरिष्ठ साहित्यकार और पत्रकार पुरुषोत्तम पंचोली का अभिनंदन किया गया। साथ ही शृंगार विषय पर आयोजित राज्य स्तरीय निबंध एवं कविता प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार वितरण हुआ और "अनुनाद ई-बुलेटिन" का लोकार्पण किया गया।

पुरुषोत्तम पंचोली को उनकी रचनात्मक पत्रकारिता के योगदान के लिए "टू मीडिया सम्मान 25" से सम्मानित किया जाएगा, जो आगामी 15 से 25 फरवरी को नेपाल की राजधानी काठमांडू में आयोजित होने वाले चौबीसवें अंतर्राष्ट्रीय हिन्दी सम्मेलन में प्रदान किया जाएगा। इस कार्यक्रम में पंचोली का सम्मान करने के लिए यह आयोजन किया गया था।

अभिनंदन समारोह में संस्थाओं के प्रमुखों, साहित्यकारों, और पत्रकारों ने पंचोली को अक्षत तिलक, माल्यार्पण, शाल और उपर्णा पहनाकर सम्मानित किया। मुख्य वक्ता विजय जोशी, रामेश्वर शर्मा, जितेंद्र निर्मोही, योगेंद्र शर्मा और डॉ. प्रीति मीणा ने अपने विचार व्यक्त किए।

इस आयोजन में साहित्यकार डॉ. कृष्णा कुमारी द्वारा शृंगार आधारित काव्यपाठ भी किया गया। समरस संस्थान की राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. शशि जैन ने सभी का आभार व्यक्त किया और संस्थान की गतिविधियों की जानकारी दी।

देशभर के साहित्यकारों और पत्रकारों ने इस अवसर पर शुभकामना संदेश भेजे, जिसमें दिनेश कुमार माली, राजेंद्र केडिया, डॉ. मुकेश कुमार व्यास 'स्नेहिल', गोपाल प्रभाकर, मंजु चतुर्वेदी, डॉ. ज्योति पुंज और वरिष्ठ पत्रकार वीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव शामिल हैं।    (mohsina bano)


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.