स्टाइल और साहित्य का संगम: सिलेक्टेड होम्म बना जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल 2025 का आधिकारिक फैशन पार्टनर

( 4448 बार पढ़ी गयी)
Published on : 02 Feb, 25 14:02

 यूरोप के मशहूर मेन्सवियर ब्रांड सिलेक्टेड होम्म ने जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल (JLF) 2025 के आधिकारिक फैशन पार्टनर के रूप में साझेदारी की है। भारत के सबसे प्रतिष्ठित साहित्यिक आयोजनों में से एक JLF का 18वां संस्करण 30 जनवरी से 3 फरवरी तक होटल क्लार्क्स आमेर, जयपुर में होगा, जिसमें 300,000 से अधिक प्रतिभागियों और 400 से ज्यादा वक्ताओं के शामिल होने की उम्मीद है।
सिलेक्टेड होम्म इस महोत्सव में अपने परिष्कृत परिधानों और रचनात्मकता के साथ एक खास पहचान बनाएगा। यह साझेदारी साहित्य और फैशन के संगम को दर्शाती है, जहां ज्ञान, आत्मविश्वास और क्लासिक स्टाइल को महत्व दिया जाता है।

बेस्टसेलर इंडिया के सीईओ मृत्युंजय अम्बलीमथ ने कहा, "हम जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल 2025 के फैशन पार्टनर बनकर गर्व महसूस कर रहे हैं। हमारा उद्देश्य स्टाइल और विचारशीलता को साथ लाना है। यह साझेदारी हमें भारत के प्रभावशाली विचारकों से जुड़ने और अपने बेहतरीन डिजाइन व कारीगरी को प्रस्तुत करने का अवसर देती है।"
महोत्सव के दौरान, सिलेक्टेड होम्म कई विचारोत्तेजक चर्चाओं का आयोजन करेगा, जहां प्रसिद्ध हस्तियां अपने विचार साझा करेंगी। यह साझेदारी न केवल फैशन तक सीमित होगी, बल्कि यह साहित्य, संस्कृति और स्टाइल का एक यादगार अनुभव भी बनाएगी।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.