बऐश्वर्या कॉलेज में संत पंचमी उत्सव मनाया

( 442 बार पढ़ी गयी)
Published on : 01 Feb, 25 15:02

बऐश्वर्या कॉलेज में संत पंचमी उत्सव मनाया

उदयपुर। ऐश्वर्या कॉलेज में बसंत पंचमी का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा एवं अर्चना की गई और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
कॉलेज परिसर को पीले रंग के गुब्बारों और फूलों से सजाया गया जो वसंत ऋतु के आगमन का प्रतीक था। छात्रों ने उत्साह के साथ मां सरस्वती की प्रतिमा को फूलों से सजाया और धूपदीप जलाकर पूजा अर्चना की। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की वंदना से हुआ। छात्रा सलोनी तिवारी ने मां सरस्वती पर एक मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया। महिमा चुण्डावत ने मां सरस्वती की स्तुति में एक कविता सुनाई। खुश्मिता चंदेरीया ने मां सरस्वती पर एक सुंदर गीत गाया।  मदन लाल ने उत्साहवर्धक कविता पाठ किया। कॉलेज की प्राचार्य डॉ रितु पालीवाल ने छात्रों को बसंत पंचमी की शुभकामनाएं दी और कहा कि यह दिन ज्ञान और शिक्षा का प्रतीक है। उन्होंने छात्रों को कड़ी मेहनत करने और अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.