मेडिकल कॉलेज और आईआईटी में सीट बढ़ाने का स्वागत 

( 6643 बार पढ़ी गयी)
Published on : 01 Feb, 25 09:02

के डी अब्बासी 

मेडिकल कॉलेज और आईआईटी में सीट बढ़ाने का स्वागत 

कोटा।मेडिकल और इंजीनियरिंग एंट्रेंस एक्साम देने वाले बच्चों की संख्या लगातार बढ़ रही है। पिछले साल 24 लाख से अधिक बच्चों ने नीट दिया था। अनुमान है कि इस साल 26 लाख स्टूडेंट्स नीट एग्जाम देंगे। इसी तरह जेईई मेन के जनवरी सेशन में 13 लाख 78 हजार कैंडिडेट ने रजिस्ट्रेशन किया, जिसमें से 13 लाख ने परीक्षा दी। अप्रैल सेशन में यह संख्या और बढ़ेगी। ऐसे में लग रहा है कि जेईई मेन देने वाले यूनिक कैंडिडेट की संख्या भी 15 लाख से अधिक होगी। सरकार ने मेडिकल एजुकेशन में अगले साल 10 हजार और 5 साल में 75,000 सीट बढ़ाने, 23 आईआईटी  में 65,000 सीटें बढ़ाने की घोषणा की है। इससे प्रतिस्पर्धा से कुछ राहत मिलेगी । आईआईटी पटना के हॉस्टल और इन्फ्रास्ट्रक्चर को एक्‍सपेंड करने, सरकारी स्‍कूलों को ब्रॉडबैंड कनेक्टीविटी देने, स्‍कूल, हायर एजुकेशन के लिए डिजिटल किताबें उपलब्ध करवाने और 500 करोड़ के बजट से 3 सेंटर ऑफ एक्‍सीलेंस इन एआई फॉर एजुकेशन बनाने के फैसले भी स्वागत योग्य हैं। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.