'बड़ा नाम करेंगे' वेब सीरीज 7 फरवरी को सोनी लिव पर

( 861 बार पढ़ी गयी)
Published on : 01 Feb, 25 07:02

'बड़ा नाम करेंगे' वेब सीरीज 7 फरवरी को सोनी लिव पर

देश का सबसे पुराना प्रोडक्शन हाउस, राजश्री प्रोडक्शंस, अपनी विरासत को आगे बढ़ाते हुए ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अपनी रोमांटिक-ड्रामा वेब सीरीज 'बड़ा नाम करेंगे' से कदम रखने जा रहा है। सूरज बड़जात्या द्वारा निर्मित और पलाश वासवानी द्वारा निर्देशित इस सीरीज का ट्रेलर जारी किया जा चुका है। यह सीरीज 7 फरवरी को सोनी लिव पर स्ट्रीम होगी।

'बड़ा नाम करेंगे' एक साधारण लड़के-लड़की की कहानी है, जो शहर में आकर अपनी पहचान बनाता है। यह कहानी एक आधुनिक जेनरेशन-जेड कपल की है, जो अपने सपनों को पूरा करते हुए पारिवारिक मूल्यों को भी अपनाता है। इस सीरीज में मुख्य भूमिका में ऋतिक घनशानी और आयशा कदुस्कर हैं, साथ ही कंवलजीत सिंह, अलका अमीन, राजेश जैस, चित्राली लोकेश, दीपिका अमीन, जमील खान, राजेश तैलंग, प्रियंवदा कांत और अन्य कलाकार भी शामिल हैं।

हाल ही में इस सीरीज की स्क्रीनिंग आयोजित की गई, जिसमें सूरज बड़जात्या और सीरीज के कलाकार भी शामिल हुए। इस सीरीज को लेकर सूरज बड़जात्या का कहना है कि ओटीटी पर क्राइम और थ्रिलर कंटेंट ज्यादा होता है, लेकिन राजश्री प्रोडक्शंस की पुरानी परंपराओं को ध्यान में रखते हुए, वे एक संदेशपरक फैमिली शो लेकर आए हैं जिसे परिवार के साथ देखा जा सकता है।  (mohsina bano)


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.