पीएफसी एज्यूकेशन के छात्रों ने एसीसीए में इतिहास रचा

( 580 बार पढ़ी गयी)
Published on : 01 Feb, 25 06:02

पीएफसी एज्यूकेशन के छात्रों ने एसीसीए में इतिहास रचा

उदयपुर। पीएफसी एज्यूकेशन के छात्रों ने दिसंबर अटेम्प्ट में एसोसिएशन ऑफ चार्टर्ड सर्टिफाइड अकाउंटेंट्स (एसीसीए) की परीक्षा में शानदार सफलता प्राप्त कर एसीसीए एफिलिएट बनने का गौरव हासिल किया। यह सफलता न केवल छात्रों के लिए, बल्कि संस्थान के लिए भी एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।

संस्थान की निदेशक मिनाक्षी भेरवानी ने बताया कि पाँच होनहार छात्रों ने एसीसीए एफिलिएट बनने में सफलता प्राप्त की। इनमें रोहन जैन (एसबीएल - 71%), गुंजन वाधवानी (एसबीएल - 54%), फलक दंगरवाल, मीना सुतार (एएफएम - 55%), प्रियांसी जैन (एएफएम - 53%) जैसे छात्र शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, कई अन्य छात्रों ने प्रोफेशनल और स्किल स्तर की परीक्षाओं में अच्छे अंक प्राप्त किए।

भेरवानी ने बताया कि यह सफलता छात्रों की कड़ी मेहनत और समर्पण का परिणाम है। उन्होंने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की और उन्हें सफलता की ऊँचाइयाँ छूने की शुभकामनाएँ दीं।       (mohsina bano)


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.