‘सरहद से समंदर’ रैली का उदयपुर में स्वागत

( 581 बार पढ़ी गयी)
Published on : 01 Feb, 25 05:02

‘सरहद से समंदर’ रैली का उदयपुर में स्वागत

उदयपुर,  इंडियन कॉस्ट गार्ड के 49वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित ‘सरहद से समंदर’ मोटरसाइकिल रैली 22 जनवरी को अटारी से रवाना होकर बुधवार को उदयपुर पहुंची। रैली का स्वागत शिक्षाविद, समाजसेवी और मेवाड़ के पूर्व राजपरिवार सदस्य डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने किया। रैली का नेतृत्व कमांडेंट श्याम सुंदर और कमांडेंट संदीप शुक्ला कर रहे हैं। डॉ. मेवाड़ ने सभी प्रतिभागियों को बधाई दी और उनके राष्ट्रहित में योगदान की सराहना की, साथ ही कहा कि ऐसे आयोजन देश की युवा पीढ़ी को राष्ट्र के प्रति सेवा और समर्पण के लिए प्रेरित करते हैं।

उप समादेशक गौरव आचार्य ने बताया कि यह रैली राजस्थान और गुजरात के विभिन्न शहरों और गांवों से होकर गुज़रेगी, जिससे ग्रामीणों का राष्ट्र के प्रति जुड़ाव और भी गहरा होगा। इस यात्रा का उद्देश्य राष्ट्रीय एकता, आपसी विश्वास और सम्मान की भावना को मजबूती से फैलाना है।

बुधवार की सुबह इस ऐतिहासिक रैली को केवडिया, गुजरात के लिए रवाना किया गया, जहां बैटल ऐक्स डिवीजन के कमांडर त्रिमशत ब्रिगेड ने रैली को झंडी दिखाई। इस रैली के माध्यम से भारतीय तटरक्षक बल की महत्वपूर्ण सेवाओं और राष्ट्रप्रेम के प्रति जागरूकता फैलाने का भी उद्देश्य है। साथ ही, स्कूल और कॉलेज के छात्रों के लिए इंटरएक्टिव सत्र आयोजित किए जाएंगे, जिनमें भारतीय तटरक्षक बल की जानकारी दी जाएगी।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.