उदयपुर, उल्लास नवभारत साक्षरता विषय पर पीईईओ स्तरीय एक दिवसीय आमुखीकरण कार्यशाला बुधवार को राउमावि चिकलवास के सभागार में संपन्न हुई। अध्यक्षता जिला साक्षरता एवं सतत् शिक्षा अधिकारी महिपाल सिंह राठौड़ ने की।
ब्लॉक साक्षरता समन्वयक अशोक कुमार ने बताया कि कार्यशाला में ब्लॉक बड़गांव के मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मुकेश पालीवाल, अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी श्रीमती आशा मोगिया एवं सभी पीईईओ की उपस्थिति रही। दक्ष प्रशिक्षक दीपक गौड़ व शरद पारिख ने जीवन कौशल, वित्तीय साक्षरता, डिजिटल साक्षरता, कानूनी साक्षरता, सामुदायिक गतिशीलता, सामाजिक चेतना केंद्र पंजीयन व पाठ्यक्रम की जानकारी दी।
जिला साक्षरता एवं सतत् शिक्षा अधिकारी राठौड़ ने कहा कि उदयपुर में उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम को गति देने हेतु कई अभियान चलाए जा रहे हैं। उन्होंने आह्वान किया कि आसपास के निरक्षरों का चयन कर उन्हें साक्षर बनाने का विशेष प्रयास किया जाए।
मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने ऑनलाइन-ऑफलाइन कक्षाओं के संचालन पर दिशा-निर्देश दिए, जबकि अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने असाक्षरों के लक्ष्य को शत-प्रतिशत पूर्ण करने पर सभी को धन्यवाद दिया।