राजीविका कार्यों और नवाचारों पर संभागीय कार्यशाला

( 944 बार पढ़ी गयी)
Published on : 01 Feb, 25 05:02

राजीविका कार्यों और नवाचारों पर संभागीय कार्यशाला

उदयपुर। राजीविका से संबंधित कार्यों और नवाचार हेतु संभाग स्तरीय एक दिवसीय ओरिएंटेशन कार्यक्रम नगर निगम सभागार में आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि अतिरिक्त निदेशक कृषि (विस्तार) खंड निरंजन सिंह राठौर रहे। राजीविका के जिला परियोजना निदेशक ख्याली लाल खटीक, अशोक सेन, सूर्यवीर सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया। खटीक ने राजीविका की विस्तृत जानकारी दी।

मुख्य अतिथि राठौर ने कहा कि महिलाएं कृषि, बागवानी, मेडिसिनल पौधों की खेती, पोलीहाउस व ग्रीन शेड नेट सब्जी उत्पादन, आंवला खेती आदि अपनाकर आर्थिक रूप से सक्षम बन सकती हैं। कार्यशाला में राजसखी ऐप के इंस्टॉल, प्रचार-प्रसार, उत्पाद प्रदर्शनी, बाजार से जुड़ाव और उपभोक्ताओं तक उत्पाद पहुंचाने की जानकारी दी गई।

कार्यक्रम में उदयपुर, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़ व राजसमंद जिलों से राजीविका स्वयं सहायता समूह के एरिया कोऑर्डिनेटर, आरपीआरपी, क्लस्टर लेवल फेडरेशन के मैनेजर व पदाधिकारी सहित लगभग 900 महिलाओं ने भाग लिया।

राजीविका जयपुर के राकेश और स्वप्निल, वाईपी व जिला कार्यालय के आकाश शर्मा, शुभम सोनी, ललित जिंग, मेघा चौबीसा और हरिओम सिंह राव ने प्रेजेंटेशन दिया। अंत में जिला परियोजना प्रबंधक ने आभार व्यक्त किया।               (mohsina bano)


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.