कावेरी पैलेस होटल सील प्रकरण में राहत, होटल व्यवसायियों की पहल सफल

( 1626 बार पढ़ी गयी)
Published on : 30 Jan, 25 12:01

कावेरी पैलेस होटल सील प्रकरण में राहत, होटल व्यवसायियों की पहल सफल

उदयपुर। कावेरी पैलेस होटल के सील प्रकरण में राहत की खबर सामने आई है। होटल व्यवसायियों के प्रयासों से होटल मालिक सुधीर कौशल को बड़ी राहत मिली है। इस संदर्भ में होटल एसोसिएशन उदयपुर के उपाध्यक्ष और बिज़नेस सर्कल इंडिया टूरिज्म के चार्टर प्रेसिडेंट यशवर्धन राणावत के नेतृत्व में एंटी करप्शन एंड क्राइम कमेटी के अध्यक्ष पवन जैन पदमावत ने  अग्निशमन शाखा प्रभारी बाबूलाल चौधरी से मुलाकात की।

इस महत्वपूर्ण बैठक में राणावत ने होटल व्यवसायियों की चिंताओं और समस्याओं को प्रभावी ढंग से रखा, जिसके बाद कावेरी पैलेस होटल से जुड़ी परेशानियों का समाधान निकला। यह पहल न केवल होटल व्यवसायियों के लिए बल्कि शहर के पर्यटन उद्योग के लिए भी एक सकारात्मक संकेत है।

होटल एसोसिएशन उदयपुर के उपाध्यक्ष यशवर्धन राणावत ने कहा कि होटल व्यवसायियों के अधिकारों और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए संगठन हमेशा तत्पर रहेगा। वहीं, पवन जैन पदमावत ने भी निष्पक्ष और पारदर्शी कार्यप्रणाली की आवश्यकता पर बल दिया।

यह बैठक इस बात का प्रमाण है कि संगठित प्रयासों से व्यापारिक समुदाय को न्याय दिलाया जा सकता है। उदयपुर जैसे पर्यटन नगरी में होटल व्यवसायियों की समस्याओं का शीघ्र समाधान होना आवश्यक है ताकि पर्यटन और शहर की अर्थव्यवस्था प्रभावित न हो। राणावत के अनुसार अग्निशमन अधिकारी बाबूलाल चौधरी का रवैया बहुत ही सकारात्मक रहा ।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.